विज्ञापन
This Article is From Aug 18, 2015

राहुल गांधी आज अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी के दौरे पर

राहुल गांधी आज अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी के दौरे पर
राहुल गांधी (फाइल फोटो)
लखनऊ: कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी आज अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी के दौरे पर हैं। उनका यह दौरा दो दिनों का है। अपने दौरे के दौरान राहुल किसानों से मिलेंगे और उनकी परेशानियों को जानेंगे। इसके लिए वह गांव-गांव में चौपाल लगाएंगे और किसान विरोधी मुद्दों को उठाकर सरकार को घेरने की कोशिश करेंगे।

पार्टी सूत्रों के मुताबिक, राहुल गांधी सुबह 10 बजे लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट पर उतरेंगे और यहां से वो सीधे शुकुल बाजार पहुंचेगे, जहां उनका स्वागत होगा।

इसके बाद वह शोक संवेदना जताने दोपहर 1 बजे सत्थिन में कांग्रेस नेता मो. मन्नान खां के घर जाएंगे। दौरे के दूसरे दिन राहुल गांधी कार्यकर्ताओं से मुलाकात के बाद भेटुवा, टिकरी चौराहा, ग्वाल चौराहा, हारीपुर और भादर में जनसंपर्क करेंगे। इसके बाद एक इंटर कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
राहुल गांधी, राहुल गांधी अमेठी में, अमेठी, यूपी, हिन्दी न्यूज, हिन्दी समाचार, Rahul Gandhi, Rahul Gandhi In Amethi, UP, Amethi, Hindi News