
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी. (फाइल फोटो)
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
कैलाश मानसरोवर यात्रा पर जाएंगे राहुल गांधी
कर्नाटक चुनाव के बाद लेंगे 10-15 दिनों की छुट्टी
कांग्रेस अध्यक्ष ने 'जन आक्रोश' रैली में की घोषणा
यह भी पढ़ें : इस साल नाथू ला मार्ग से फिर शुरू होगी कैलाश मानसरोवर यात्रा
पार्टी की 'जन आक्रोश' रैली में राहुल ने हाल ही में अपने विमान में आई तकनीकी गड़बड़ी की घटना का उल्लेख किया और कहा कि चुनाव पूरा होने के बाद वह इस धार्मिक यात्रा पर जाएंगे. कर्नाटक में विधानसभा चुनाव के लिए 12 मई को मतदान है. राहुल ने कहा, 'कुछ दिन पहले हम कर्नाटक जा रहे थे. हवाई जहाज तेजी से नीचे गिरा. आठ हजार फुट नीचे गिरा. मैंने सोचा, चलो, गाड़ी गई. फिर मेरे दिमाग में आया कि कैलाश मानसरोवर जाना है.' राहुल गांधी के मुताबिक, उस वक्त उन्हें लगा था कि उनका खेल खत्म हो रहा है.
VIDEO : 2019 में कांग्रेस जीतेगी, RSS-BJP नफरत फैलाती है: राहुल
उन्होंने कहा, 'कर्नाटक के चुनाव के बाद मुझे आपसे (कार्यकर्ताओं से) 10-15 दिन की छुट्टी चाहिए ताकि मैं कैलाश मानसरोवर जा सकूं.' गौरतलब है कि 26 अप्रैल को कर्नाटक जाते समय राहुल के विमान में तकनीकी गड़बड़ी हुई थी. नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने इस घटना की जांच के लिए दो सदस्यीय समिति का गठन किया है.
(इनपुट : भाषा)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं