बीते दिनों महाराष्ट्र में बाघिन ‘अवनि' की हत्या को लेकर राहुल गांधी ने सोमवार को महाष्ट्र सरकार पर निशाना साधा है. इस बाघिन के बारे में माना जाता है कि पिछले दो सालों में उसने 13 लोगों की जान ली थी. अवनि के दो शावक हैं जो दस महीने के हैं. यवतमाल जिले के बोराटी जंगल में शार्प शूटर असगर अली ने एक अभियान के तहत बीते दिनों इस बाघिन को मार गिराया. हालांकि, अब यह मामला गरमा गया है. यही वजह है कि राहुल गांधी ने महात्मा गांधी के विचार के जरिये महाराष्ट्र सरकार को निशाने पर लिया है.
अब उत्तर प्रदेश में ग्रामीणों ने बाघिन को पहले ट्रैक्टर से कुचला... फिर लाठियों से पीट-पीटकर मार डाला
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने महात्मा गांधी के कथन को क्योट किया है- 'किसी देश की महानता का अंदाजा वहां जानवरों के साथ होने वाले व्यवहार से लगाया जा सकता है.' बता दें कि इस बाघिन की हत्या के बाद भारत से बाघ संरक्षण के प्रयासों पर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं और यह अब बहस का मुद्दा बन गया है.
नरभक्षी बाघिन का शिकार : कैमरे, ड्रोन, हैंग ग्लाइडर, ट्रैकर्स, शूटर और 200 लोग लगे 'अवनि' को मारने मेंमहाराष्ट्र : खुलेआम घूम रही है नरभक्षी शेरनी, अब तक 10 हमलों में 2 की हो चुकी है मौतThe greatness of a nation can be judged by the way its animals are treated.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) November 5, 2018
Mahatma Gandhi#Avni
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं