कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा है कि अब वक्त आ गया है, जब राहुल गांधी को कांग्रेस की कमान संभाल लेना चाहिए।
अंग्रेजी अखबार इकनॉमिक टाइम्स को दिए इंटरव्यू में दिग्विजय सिंह ने कहा है कि सोनिया गांधी को अब मार्गदर्शक की भूमिका में आ जाना चाहिए और राहुल गांधी को कांग्रेस अध्यक्ष बन जाना चाहिए।
दिग्विजय ने कहा, कांग्रेस पार्टी ने हमेशा युवा लोगों को मौका दिया है, इसलिए मैं कह रहा हूं कि राहुल गांधी को अब कांग्रेस का पूरा चार्ज लेना चाहिए और सोनिया जी की लीडरशिप तो रहेगी ही...
दिग्विजय के मुताबिक राहुल गांधी को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक अपनी पहुंच बनानी होगी और इसके लिए वह भारत यात्रा पर निकलें।
वहीं दिग्विजय सिंह के इस बयान पर कांग्रेस नेता माखन लाल फोतेदार ने पलटवार किया है। फोतेदार ने कहा है कि दिग्विजय खुद बड़ा नेता बनना चाहते हैं, इसलिए ऐसे बयान दे रहे हैं। इस मामले में बीजेपी नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने भी दिग्विजय सिंह पर चुटकी ली है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं