विज्ञापन
This Article is From Nov 17, 2013

राहुल गांधी को आईएसआई वाले बयान पर माफी मांगनी चाहिए : जयराम रमेश

राहुल गांधी को आईएसआई वाले बयान पर माफी मांगनी चाहिए : जयराम रमेश
नई दिल्ली:

मुजफ्फरनगर के कुछ मुस्लिम युवाओं पर दिया गया कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी का बयान एक बार फिर सुर्खियों में है। इस बार उनकी ही पार्टी के नेता और केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश ने कहा है कि राहुल को अपने बयान को लेकर माफी मांगनी चाहिए।

रमेश ने कहा कि उनके कुछ गैर मुस्लिम दोस्तों ने भी आईएसआई वाली टिप्पणी को लेकर नाखुशी जाहिर की है, हालांकि उन्होंने कहा कि राहुल का इरादा किसी को ठेस पहुंचाने का नहीं था।

दरअसल, कुछ दिनों पहले राहुल ने राजस्थान के चुरू में एक चुनावी रैली के दौरान कहा था कि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई मुजफ्फरनगर हिंसा के बाद से वहां के कुछ युवाओं के संपर्क में है। राहुल ने कहा था कि एक खुफिया विभाग के अधिकारी ने उन्हें यह जानकारी दी है।

राहुल के इस बयान के बाद बड़ा राजनीतिक बवाल मचा था और बीजेपी ने इस बात पर भी सवाल उठाए थे कि एक खुफिया विभाग का अधिकारी राहुल को अपनी रिपोर्ट क्यों देता है। इस मामले पर चुनाव आयोग ने राहुल को आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में बीते 31 अक्टूबर को नोटिस जारी किया था, जिसके जवाब में राहुल ने खुद को बेकसूर बताया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जयराम रमेश, राहुल गांधी, आईएसआई बयान, मुजफ्फरनगर दंगा, राहुल गांधी का विवादित बयान, Jairam Ramesh, Rahul Gandhi, ISI Remark, Muzaffarnagar Riots