कोरोना से पत्रकार का पूरा परिवार संक्रमित, वीडियो शेयर कर मांगी मदद- राहुल गांधी बोले- आपको बचाने के लिए...

जो वीडियो राहुल ने शेयर किया है, उसमें अजय झा बता रहे हैं कि उनके परिवार में हर कोई कोरोना से संक्रमित हो चुका है और दो लोगों की मौत भी हो चुकी है. झा कह रहे हैं कि उनके परिवार को मदद की जरूरत है.

कोरोना से पत्रकार का पूरा परिवार संक्रमित, वीडियो शेयर कर मांगी मदद- राहुल गांधी बोले- आपको बचाने के लिए...

अजय झा ने एक वीडियो शेयर कर बताया है कि उनके पूरे परिवार को कोरोना संक्रमण है.

खास बातें

  • कोरोना पॉजिटिव पत्रकार अजय झा ने सुनाई आपबीती
  • परिवार का हर शख्स कोरोना का शिकार
  • राहुल गांधी ने शेयर किया वीडियो
नई दिल्ली:

राहुल गांधी ने मंगलवार को दिल्ली के अजय झा नाम के एक पत्रकार का वीडियो शेयर करते हुए कहा कि वो उनके और उनके जैसे देश में बहुत से लोगों का दुख साझा कर रहे हैं. जो वीडियो राहुल गांधी ने शेयर किया है, उसमें अजय झा बता रहे हैं कि उनके परिवार में हर कोई कोरोना से संक्रमित हो चुका है और दो लोगों की मौत भी हो चुकी है. झा कह रहे हैं कि उनके परिवार को मदद की जरूरत है.

राहुल गांधी ने ट्विटर पर झा का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'अजय जैसे देश के मेरे लाखों भाई-बहनों के साथ हम उनका दुख साझा कर रहे हैं. हम आपको बचाने के लिए सबकुछ करेंगे. हम इस महामारी से साथ मिलकर उबर जाएंगे.'
 


होम क्वारंटीन में रह रहे अजय झा दो बच्चियों के पिता हैं. उन्होंने वीडियो में बताया कि उनके परिवार में एक सदस्य की मौत हो जाने के काफी वक्त बाद अथॉरिटी की ओर से शव उठाया गया. अपनी दुखभरी आपबीती सुनाते हुए झा कह रहे हैं, 'मेरे घर में सभी लोग वायरस से संक्रमित हैं- मेरी पत्नी, मेरी दो बेटियां. पिछले 10 दिनों में दो सदस्यों की मौत हो गई है. मेरी पत्नी के पिता की दो दिन पहले ही मौत हुई है. उनकी मां का भी इसी घर में निधन हुआ है. बॉडी को काफी वक्त तक घर में ही रखना पड़ा क्योंकि अथॉरिटी मदद मांगने के बहुत बाद आई.'

झा ने दिल्ली सरकार पर भी हमला बोला है. उन्होंने कहा कि दिल्ली में सबकुछ भगवान भरोसे छोड़ दिया गया है. झा वीडियो में कह रहे हैं, 'सब लोग बस जिम्मेदारी टाल रहे हैं. अरविंद केजरीवाल और उनकी सरकार दावे कर रही है कि वो सबकुछ कर रहे हैं लेकिन असल में कुछ भी नहीं किया जा रहा है. सबकुछ भगवान की मर्जी पर छोड़ दिया गया है. मैं और मेरा परिवार बहुत मुश्किल में हैं. अगर कोई मदद कर सकता है तो- मेरी 9 और 5 साल की दो छोटी बच्चियां हैं. मेरी पत्नी पूरी तरह से टूट चुकी हैं. मैं हिम्मत रख रहा हूं लेकिन मुझे मदद की जरूरत है. इलाज की जरूरत है.'

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

बता दें कि दिल्ली में हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं. मंगलवार को ही दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की ओर से कहा गया है कि दिल्ली में कम्यूनिटी ट्रांसमिशन शुरू हो चुका है और जितने भी मामले सामने आ रहे हैं, उनमें से 50 फीसदी मामलों में संक्रमण के स्रोत का पता नहीं चल रहा है, ऐसे में ये साफ है कि कम्यूनिटी स्प्रेड हो रहा है. वहीं डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी के साथ बैठक के बाद उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली में 12.6 की दोगुनी गति से केस बढ़ रहे हैं. अगर ऐसा ही रहा तो जुलाई के अंत तक दिल्ली में कोविड-19 के साढ़े पांच लाख केस हो जाएंग और इस तरह दिल्ली को कम से कम 80,000 बेड की जरूरत होगी.

वीडियो: केजरीवाल सरकार ने माना दिल्ली सामुदायिक संक्रमण की स्टेज पर