राहुल गांधी ने शेयर किया PM नरेंद्र मोदी का पुराना वीडियो, कहा - इस भाषण के लिए माफी मांगें प्रधानमंत्री

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'मोदी को माफी मांगनी चाहिए. 1- पूर्वोत्तर को जलाने के लिए. 2- भारत की अर्थव्यवस्था का विनाश करने के लिए. इस भाषण के लिए, जिसकी क्लिप में अटैच कर रहा हूं.'

राहुल गांधी ने शेयर किया PM नरेंद्र मोदी का पुराना वीडियो, कहा - इस भाषण के लिए माफी मांगें प्रधानमंत्री

राहुल गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी से माफी की मांग की है. (फाइल फोटो)

खास बातें

  • राहुल गांधी के भाषण पर बवाल
  • कांग्रेस सांसद का माफी से इंकार
  • शेयर किया पीएम मोदी का पुराना वीडियो
नई दिल्ली:

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के एक चुनावी भाषण पर बवाल मचा हुआ है. राहुल ने झारखंड के गोड्डा में एक रैली में देश में हो रही रेप की घटनाओं को लेकर मोदी सरकार पर हमला बोला था. उनके भाषण पर शुक्रवार को लोकसभा और राज्यसभा में हंगामा हो गया. केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) सहित कई बीजेपी महिला सांसदों ने संसद में राहुल से माफी की मांग की. इसको लेकर सदन की कार्यवाही हंगामे की भेंट चढ़ गई. सदन से बाहर आकर राहुल ने मीडिया से बात की और माफी मांगने से साफ इंकार कर दिया. कांग्रेस सांसद ने पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के एक भाषण का जिक्र किया और कहा कि वह कुछ देर में उनका (नरेंद्र मोदी) एक वीडियो शेयर करेंगे जिसमें वह दिल्ली को रेप कैपिटल बता रहे हैं.

इसके बाद राहुल गांधी ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'मोदी को माफी मांगनी चाहिए. 1- पूर्वोत्तर को जलाने के लिए. 2- भारत की अर्थव्यवस्था का विनाश करने के लिए. इस भाषण के लिए, जिसकी क्लिप में अटैच कर रहा हूं.' राहुल ने जिस वीडियो को शेयर किया है, वह उस समय का है जब नरेंद्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे. वीडियो में मोदी कह रहे हैं, 'दिल्ली को जिस प्रकार से रेप कैपिटल बना दिया है और उसके कारण पूरी दुनिया में हिंदुस्तान की बेइज्जती हो रही है और आपके पास मां-बहनों की सुरक्षा के लिए न कोई योजना है, न आपमें कोई दम है, न आप इसके लिए कुछ कर सकते हैं. इतना ही नहीं, आप विपक्ष के नेताओं पर गालियां दे रहे हो, झूठे आरोप लगा रहे हो.'

बहरहाल झारखंड की चुनावी रैली में राहुल गांधी के जिस भाषण पर बवाल हो रहा है उसमें उन्होंने कहा था, 'नरेंद्र मोदी ने कहा था मेक इन इंडिया. कहा था न. अब आप जहां भी देखो मेक इन इंडिया नहीं भैया, अब है रेप इन इंडिया. रेप इन इंडिया. जहां भी देखो, अखबार खोलो, झारखंड में महिला पर बलात्कार. उत्तर प्रदेश में देखो, नरेंद्र मोदी के एमएलए ने महिला का रेप किया. उसके बाद गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया, नरेंद्र मोदी ने एक शब्द नहीं कहा. हर प्रदेश में हर रोज, रेप इन इंडिया. नरेंद्र मोदी जी कहते हैं, बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ. मोदी जी आपने ये नहीं बताया किससे बचाना है. बीजेपी के एमएलए से बचाना है.'

राहुल गांधी के 'रेप इन इंडिया' बयान पर लोकसभा में जबरदस्त हंगामा, महिला सांसदों ने माफी की मांग की

VIDEO: राहुल गांधी ने निंदनीय काम किया: स्मृति ईरानी

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com