कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को उस वक्त विवाद खड़ा कर दिया जब उन्होंने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर सेना की ‘डॉग यूनिट' के योग कार्यक्रम से जुड़ी तस्वीरें शेयर करते हुए सरकार पर तंज किया. राहुल गांधी ने ट्विटर पर ‘डॉग यूनिट' के एक योग कार्यक्रम की तस्वीरें साझा कीं और लिखा, ‘न्यू इंडिया'. उन्होंने जो तस्वीरें शेयर की हैं उनमें ‘डॉग यूनिट' से जुड़े जवानों के साथ खोजी कुत्ते भी योगासन की मुद्रा में नजर आ रहे हैं. राहुल गांधी के इस ट्वीट पर विवाद खड़ा हो गया.
New India. pic.twitter.com/10yDJJVAHD
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) June 21, 2019
गृह मंत्री अमित शाह ने उनपर पलटवार करते हुए आरोप लगाया कि राहुल गांधी ने योग दिवस का मजाक बनाया और सुरक्षा बलों का अपमान किया. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए शाह ने कहा, ‘कांग्रेस नकारात्मकता के साथ है. आज उसकी नकारात्मकता उस वक्त दिखी जब उसने तीन तलाक का समर्थन किया. अब वे योग दिवस और सुरक्षा बलों का अपमान कर रहे हैं. आशा करता हूं कि उसमें सकारात्मकता की भावना पैदा होगी'.
Congress stands for negativity.
— Amit Shah (@AmitShah) June 21, 2019
Today, their negativity was seen in their clear support to the medieval practice of Triple Talaq. Now, they mock Yoga Day and insult our forces (yet again!)
Hoping the spirit of positivity will prevail. It can help overcome toughest challenges. https://t.co/sC00yrBcpA
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी राहुल गांधी पर पलटवार किया. उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'राहुल जी, सम्मान के साथ आपको बताना चाहता हूं कि ये भारतीय सेना के सदस्य हैं, जो देश की सुरक्षा में अहम योगदान देते हैं'. उन्होंने आगे लिखा, 'जब कोई बार-बार हमारी सेना का अपमान करता है तो यही प्रार्थना की जा सकती है कि हे भगवान सद्बुद्धि दे. भाजपा नेता नलिन कोहली ने कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मादी के तहत नया भारत बना है और राहुल गांधी के ट्वीट से खुलासा होता है कि उनके तहत नयी कांग्रेस बनी है'.
With due respect to you, @RahulGandhi Ji, these are proud members of the Indian Army and they contribute to the safety of our nation.
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) June 21, 2019
जब कोई बार-बार हमारी सेना का अपमान करता है तो यही प्रार्थना की जा सकती है कि हे भगवान सद्बुद्धि दे! https://t.co/lHQssicPng
उन्होंने कहा, ‘राहुल गांधी के लिए जीवन मजाक है और वह उस तरह के पोस्ट करने के अवसर ढूंढते रहते हैं जो उन्हें उनके पसंदीदा पिडी (राहुल का पालतू कुत्ता) की याद दिलाए'. गौरतलब है कि 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रांची और कई मंत्रियों ने अलग-अलग जगहों पर योग कार्यक्रम में हिस्सा लिया. (इनपुट-भाषा)
वीडियो: लद्दाख में 18,000 फीट की ऊंचाई पर ITBP जवानों ने किया योग
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं