
राहुल गांधी ने कहा राफेल में चोरी की, व्यापम और ई-टेंडरिंग में चोरी की, उन्हें भी हम जेल में डालने वाले हैं
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी दो दिन के मध्यप्रदेश दौरे पर हैं
राफेल लड़ाकू विमान की खरीदी में गड़बड़ी हुई है
एचएएल से ठेका छीनकर एक प्राइवेट कंपनी, अंबानी की नई कंपनी को दिलाया है
राफेल पर राहुल गांधी की तुकबंदी- जिस अफसर ने चोरी से रोका, ठगों के सरदार ने उसको ठोका
LIVE: Congress President @RahulGandhi addresses a gathering in Rewa, Madhya Pradesh. #MPPukareRahulGandhi https://t.co/GWKlBt2t1J
— Congress (@INCIndia) September 27, 2018
राहुल गांधी ने कहा कि हम चाहते हैं कि आपके फोन के पीछे, आपकी शर्ट के पीछे और जूते के नीचे मेड इन मध्य प्रदेश लिखा जाए. हम चाहते हैं कि मेड इन इंडिया लिखा जाए, हम चाहते हैं कि मेड बाई एचएएल लिखा जाए. राहुल ने कहा, ‘मोदी सरकार ने 526 करोड़ रूपये का लड़ाकू राफेल विमान 1600 करोड़ रूपये में खरीदने का सौदा किया है.'' उन्होंने कहा कि मोदी ने एचएएल से कॉन्ट्रैक्ट छीनकर अनिल अंबानी को 30,000 करोड़ रूपये का कॉन्ट्रैक्ट दिया है, जिन्होंने 10 दिन पहले ही यह कंपनी खोली थी और जिन्हें विमान बनाने का कोई अनुभव नहीं है। अनिल अंबानी पर पहले से ही 45,000 करोड़ रूपये का कर्जा है. राहुल ने कहा, ‘यह पैसा देश के लोगों का है। आपका है.’ उन्होंने कहा, ‘चौकीदार ने गरीबों, युवाओं, किसानों एवं अन्य लोगों की जेब से पैसा निकालकर अंबानी को दिया है.’
राहुल गांधी ने सरदार पटेल की मूर्ति को बताया 'मेड इन चाइना' तो अमित शाह ने ऐसे किया पलटवार
BHEL से मोबाइल, HAL से शर्ट और जूते बनवाने वालो की इस विचित्र सोच और दूरदृष्टि को क्या कहेंगे “अपनी अपनी डफली, अपना अपना राग”
— Dr. Thawarchand Gehlot (@TCGEHLOT) September 27, 2018
अब बताओ HAL के क्या HAAL होंगे ?
कृपा करों प्रभु। pic.twitter.com/S2kTh4wVXw
राहुल गांधी के इस बयान के बाद केन्द्रीय मंत्री थावरचंद गहलोत ने कहा है कि BHEL से मोबाइल, HAL से शर्ट और जूते बनवाने वालो की इस विचित्र सोच और दूरदृष्टि को क्या कहेंगे 'अपनी अपनी डफली, अपना अपना राग' अब बताओ HAL के क्या HAAL होंगे ? कृपा करों प्रभु।
‘मेड इन चाइना’ मूर्ति सरदार पटेल का अपमान: राहुल गांधी
राहुल ने रीवा में भीड़ को संबोधित आम तौर से शिक्षा की व्यवस्था युवाओं को अवसर देती है. शिवराज चौहान जी ने मध्य प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था को बेचने का काम किया. 50 लोगों की हत्या हुई है. उन्होंने कहा कि यहां हजारों युवा दिखाई दे रहे हैं. प्रधानमंत्री जी ने हर साल 2 करोड़ युवाओं को रोजगार देने का वादा किया था. मोदी जी ने आपसे सच बोला था या झूठ. मोदी जी ने आप सब से झूठा वादा किया. मोदी जी ने हिंदुस्तान में किसी भी युवा को रोज़गार नहीं दिया है.
राफेल डील पर राहुल गांधी बोले: PM मोदी ने बदला पुराना कॉन्ट्रैक्ट, HAL से छीनकर अपने दोस्त को डील दी
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि जिस राफेल को यूपीए ने 526 करोड़ में खरीदा, उसी राफेल को मोदी जी ने 1600 करोड़ में खरीदा. देश के चौकीदार ने अनिल अंबानी की जेब में एयरफोर्स का 30 हजार करोड़ रुपया डाला है. आंख से आंख कौन नहीं मिलाता है, जो चोरी करता है. देश का चौकीदार चोरी कर गया. उन्होंने कहा कि अगर हिंदुस्तान का वित्त मंत्री विजय माल्या से मिलता है और विजय माल्या अरुण जेटली से कहता है कि मैं लंदन जा रहा हूं. तो अरुण जेटली के साथ क्या होना चाहिए. ललित मोदी, विजय माल्या, नीरव मोदी, मेहुल चोकसी लाईन लगी हुई है. भाईयों और बहनों चौकीदार चोर है.
आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जोरों पर, क्या है राफेल सौदे का सच?
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री कहते हैं कि हम सरदार पटेल की मूर्ति गुजरात में स्थापित करेंगे, लेकिन यह दुर्भाग्य की बात है कि लौहपुरूष की मूर्ति पर ‘मेड इन चाइना’ लिखा होगा, क्योंकि इसका निर्माण चीन कर रहा है. उन्होने कहा कि यह राष्ट्रभक्त, स्वंतत्रता संग्राम सेनानी और देश का निर्माण करने वाले सरदार बल्लभ भाई पटेल का अपमान है. प्रधानमंत्री मोदी और मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर कटाक्ष करते हुए राहुल ने कहा कि देश में दो मशीनें काम कर रही हैं. पहली ‘मोदी मशीन जो झूठ की मशीन है’ और दूसरी ‘शिवराज की घोषणा मशीन’ जो केवल घोषणाएं करती है. इसके कारण दोनों ने देश की जनता का विश्वास खो दिया है.
VIDEO: राफेल सौदे पर अब नए सवाल
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं