विज्ञापन
This Article is From Feb 06, 2020

राहुल गांधी ने PM मोदी के हमले का दिया जवाब, कहा-प्रधानमंत्री ने सिर्फ देश का ध्यान भटकाने की कोशिश की

राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) ने हर साल दो करोड़ लोगों को रोजगार देने का वादा किया था, लेकिन नए रोजगार की बात छोड़िए, पिछले साल एक करोड़ युवाओं की नौकरी चली गई.

राहुल गांधी ने PM मोदी के हमले का दिया जवाब, कहा-प्रधानमंत्री ने सिर्फ देश का ध्यान भटकाने की कोशिश की
राहुल गांधी ने पीएम मोदी के हमले का दिया जवाब है.
नई दिल्ली:

कांग्रेस (Congress) के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने लोकसभा (Loksabha) में PM मोदी के वक्तव्य के बाद आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री ने देश के सामने खड़ी सबसे बड़ी समस्या बेरोजगारी के बारे में कोई बात नहीं की और सिर्फ ध्यान भटकाने की कोशिश की. राहुल गांधी ने लोकसभा में राष्ट्रपति अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर हुई चर्चा पर प्रधानमंत्री के जवाब की ओर संकेत करते हुए संसद परिसर में यह बात कही. उन्होंने कहा, ‘आज देश के सामने सबसे बड़ा मुद्दा रोजगार का है, अर्थव्यवस्था का है. हर युवा चाहता है कि पढ़ाई के बाद यह देश उसे रोजगार दे पाए.''

किसी को प्रधानमंत्री बनना था, इसलिए हिंदुस्तान में लकीर खींची गई और बंटवारा कर दिया गया: PM मोदी

उन्होंने कहा, ‘हमने प्रधनमंत्री से कई बार कहा कि आप देश के युवाओं को रोजगार के बारे में बताइए. प्रधानमंत्री जवाब नहीं दे पाए. वह रोजगार के बारे में एक शब्द नहीं बोल सकते. वित्त मंत्री ने भी अपने भाषण में रोजगार के बारे में कुछ नहीं बोला.' कांग्रेस नेता ने दावा किया, ‘वह भटकाने की कोशिश कर रहे हैं. कभी जवाहरलाल नेहरू की बात करेंगे, कभी पाकिस्तान की बात करेंगे और कभी बांग्लादेश की बात करेंगे. बस रोजगार की बात नहीं करते.''

राहुल गांधी जवाब देने के लिए सीट से उठने लगे तो PM मोदी बोले- करंट पहुंचने में देर लगी, बहुत सी ट्यूबलाइट्स ऐसी ही होती हैं, देखें VIDEO

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने हर साल दो करोड़ लोगों को रोजगार देने का वादा किया था, लेकिन नए रोजगार की बात छोड़िए, पिछले साल एक करोड़ युवाओं की नौकरी चली गई. इससे पहले लोकसभा में प्रधानमंत्री मोदी ने पूर्ववर्ती कांग्रेस नीत सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पहले जो कुछ भी हुआ, ‘राजनीति के तराजू से तौलकर और आधे-अधूरे मन से किया गया' जबकि उनकी सरकार ने चुनौतियों को चुनौती देते हुए समस्याओं का समाधान निकालने के लिये दीर्घकालिक नीति के तहत काम किया जिससें अर्थव्यवस्था आगे बढ़ी तथा वित्तीय घाटा एवं महंगाई स्थिर रही. 

देखें वीडियो: राहुल गांधी ने चुनावी रैली में दिया था 'डंडे मारेंगे' वाला बयान, पीएम मोदी ने दिया संसद में जवाब

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com