विज्ञापन
This Article is From Dec 29, 2013

राहुल गांधी केवल आकाशवाणी करते हैं : नरेंद्र मोदी

राहुल गांधी केवल आकाशवाणी करते हैं : नरेंद्र मोदी
रांची:

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने रविवार को एक बार फिर राहुल गांधी पर निशाना साधा और कहा कि महंगाई एवं भ्रष्टाचार को थामने के लिए कुछ नहीं किया जा रहा और कांग्रेस नेता बस 'आकाशवाणी' कर रहे हैं।

मोदी ने रांची में एक रैली में कांग्रेस उपाध्यक्ष की कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ दिल्ली में शुक्रवार को हुई बैठक का परोक्ष रूप से जिक्र करते हुए यह टिप्पणी की। उस बैठक में राहुल गांधी ने कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों से महंगाई थामने और लोकपाल एवं लोकायुक्त विधेयक की तर्ज पर लोकायुक्त कानून लागू करने का आह्वान किया था। कांग्रेस नेता ने आदर्श सोसायटी घोटाले की आयोग द्वारा की गई जांच की रिपोर्ट खारिज करने के महाराष्ट्र सरकार के फैसले से असहमति जताई थी।

मोदी ने राहुल गांधी का नाम लिए बगैर कहा, प्राचीन काल में लोग आकाशवाणी सुनते थे और आकाशवाणी इस तरह आती थी कि मानो वे (आकाशवाणी करने वाले) अपने आसपास होने वाली घटनाओं से अनजान हों... आज भी ऐसी ही आकाशवाणी हो रही है कि मुख्यमंत्री यह करेंगे, मुख्यमंत्री यह नहीं करेंगे। जो लोग भ्रष्टाचार में शामिल हैं...यदि आकाशवाणी करने वाले लोगों के शब्दों में ईमानदारी है, तो उन्हें इस बात का ख्याल करना चाहिए कि झारखंड में कांग्रेस के अंतर्गत ही भ्रष्टाचार कैसे पनपा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com