विज्ञापन
This Article is From Jan 11, 2017

अच्छे दिन 2019 में आएंगे जब कांग्रेस लौटेगी : जन वेदना में राहुल गांधी

अच्छे दिन 2019 में आएंगे जब कांग्रेस लौटेगी : जन वेदना में राहुल गांधी
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी...
नई दिल्ली: नोटबंदी को लेकर जन वेदना सम्मेलन में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि नोटबंदी एक खराब फैसला था. लोग पूछ रहे हैं कि अच्छे दिन कब आएंगे. 2019 में कांग्रेस की सरकार से अच्छे दिन आएंगे. इस सरकार में लोकतांत्रिक संस्थाएं कमजोर हो रही है. RBI गवर्नर के पद को हास्यास्पद बना दिया गया है. हमने 70 साल तक संस्थाओं का आदर किया. ये लोग देश की आत्मा को खत्म करने में लगे हैं.

राहुल ने कहा कि ढाई साल पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने वादा किया था कि हिन्दुस्तान को स्वच्छ बना दूंगा. सभी को झाड़ू भी पकड़ाया, फैशन था, तीन-चार दिन चला, खुद भी झाड़ू पकड़ा, फिर भूल गए. इसके बाद मेक इन इंडिया, स्किल इंडिया जैसी कई योजनाएं लाएं. लेकिन लोगों ने साफ देखा कि जब बीजेपी नेताओं ने झाड़ू पकड़ा हुआ था तो गलत पकड़ा था. पीएम मोदी ने भी सही नहीं पकड़ा था.

पीएम मोदी पद्मासन नहीं लगा पाए
पीएम मोदी योग करते हैं, लेकिन वह पद्मासन नहीं लगा पाए. मैंने भी योग किया है, एक्सपर्ट नहीं हूं. लेकिन मुझे सिखाने वाले ने भी बताया कि जो योग करता है वह पद्मासन लगा सकता है.

नोटबंदी से तोड़ी अर्थव्यवस्था की रीढ़
पीएम मोदी इसके बाद नोटबंदी लेकर आए. हिन्दुस्तान तो छोड़ो दुनिया के सभी इकोनॉमिस्ट ने इसे अर्थव्यवस्था के लिए खराब बताया. उन्होंने नोटबंदी के जरिए अर्थव्यवस्था की रीढ़ की हड्डी तोड़ दी.

मीडिया को दबाव में रखने का आरोप लगाया
राहुल ने मोदी सरकार पर मीडिया को दबाव में रखने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि मीडिया वाले मुझसे शिकायत करते हैं कि मनमोहन सिंह जब प्रधानमंत्री थे तो हम खुलकर बोलते थे, लेकिन आजकल ऐसा नहीं हो पाता है. वे कहते हैं कि डर लगता है नौकरी न चली जाए. हम उनका दर्द समझते हैं.

16 साल पहले की स्थिति में पहुंच गए हैं
उन्होंने आगे कहा कि नोटबंदी के चलते ऑटोमोबाइल सेक्टर में 60 प्रतिशत गाड़ियां कम बिकीं. हम 16 साल पहले की स्थिति में पहुंच गए हैं. पीएम मोदी से पूछना चाहिए कि 60 प्रतिशत सेल कम क्यों हुई. एक तरफ वे मेक इन इंडिया कहते हैं, दूसरी तरफ यह हाल. यही नहीं प्रधानमंत्री बताएं कि मनरेगा में इतनी डिमांड क्यों बढ़ गई है.

हम हिन्दुस्तान की आत्मा को बचाकर रखेंगे
हम देश को बताना चाहते हैं कि हम हिन्दुस्तान की आत्मा को बचाकर रखेंगे. हमने देश के लिए बलिदान दिया है, बीजेपी के कितने नेताओं ने बलिदान दिया?

गौरतलब है कि राहुल गांधी के छुट्टी से लौटने के बाद उनके आवास पर मंगलवार को एक अहम बैठक हुई, जिसमें कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी भी मौजूद थे. पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह भी मौजूद थे. राहुल ने यह बैठक 4 फरवरी से पांच राज्यों में शुरू हो रहे चुनावों से पहले की रणनीति पर चर्चा करने के लिए बुलाई थी. सूत्रों की मानें तो बैठक में नवजोत सिंह सिद्धू के कांग्रेस में शामिल होने पर भी बात हुई. ख़बरों की मानें तो पूर्व बीजेपी सांसद नवजोत सिंह सिद्धू एक-दो दिन में कांग्रेस में शामिल हो जाएंगे. काफी दिनों से उनके कांग्रेस में शामिल होने की चर्चा चल रही थी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
राहुल गांधी, नरेंद्र मोदी, जन वेदना सम्मेलन, Narendra Modi, Rahul Gandhi, Jan Vedana Sammelan, Congress