विज्ञापन
This Article is From May 03, 2016

मुझे निशाना बनाया जा रहा है और मैं निशाना बनकर खुश हूं : अगस्तावेस्टलैंड पर राहुल गांधी

मुझे निशाना बनाया जा रहा है और मैं निशाना बनकर खुश हूं : अगस्तावेस्टलैंड पर राहुल गांधी
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: राष्ट्रमंडल खेल और अगस्तावेस्टलैंड मामले में भाजपा द्वारा निशाना बना जाने पर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि वह निशाना बनाये जाने से खुश हैं। राहुल ने संसद भवन परिसर में संवाददाताओं से कहा, मुझे हमेशा निशाना बनाया जाता है।’ उनसे भाजपा सांसद किरीट सौमैया के उस पत्र के बारे में पूछा गया था जिसमें प्रवर्तन निदेशालय और सीबीआई से राहुल गांधी और रियल इस्टेट डेवलपर के बीच कथित संबंध की जांच करने का आग्रह किया है।

किरीट सौमैया ने आरोप लगाया है कि ग्वीडो हास्चेक नाम कथित बिचौलिया इन दोनों मामलों में जुड़ा है और उसका संबंध क्रिश्चिन मिशेल से है।

किरीट सोमैया ने लगाए हैं आरोप
इससे पूर्व राहुल गांधी पर सीधा निशाना साधते हुए भाजपा के एक सांसद ने सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय से कहा है कि वह राष्ट्रमंडल खेल घोटाले में कथित रूप से शामिल एक रियल एस्टेट डेवलपर के साथ उनके संपर्क ‘‘जांचे’’ और आरोप लगाया कि कांग्रेस उपाध्यक्ष के एक राजनीतिक सहायक का संबंध अगस्तावेस्टलैंड सौदे के बिचौलिए से है। किरीट सोमैया ने सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय के प्रमुखों को लिखे गए पत्र में ये आरोप लगाए हैं।

कनिष्क सिंह ने आरोप बताए निराधार
राहुल के सहयोगी कनिष्क सिंह ने सोमैया द्वारा उन पर लगाए गए आरोपों को पूर्णतया आधारहीन, झूठे और छुपे हुए राजनीतिक मकसद से लगाया गया आरोप बताया। एजेंसियों को लिखे गए अपने पुराने पत्रों का हवाला देते हुए सोमैया ने कहा कि हेलीकॉप्टर सौदे में कथित बिचौलिया गुईदो हास्के दोनों घोटालों में हैं और वह वीवीआईपी हेलीकॉप्टर सौदा घोटाले के क्रिश्टियन माइकल से जुड़ा हुआ है। सोमैया ने कहा, मैं आपसे इन संपर्कों को जांचने और जरूरी कदम उठाने का अनुरोध करता हूं।

(इनपुट्स भाषा से भी)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अगस्तावेस्टलैंड मुद्दा, राहुल गांधी, बीजेपी, कांग्रेस, किरीट सोमैया, कनिष्क सिंह, Agustawestland, Congress, BJP, Kirit Somaiya, Kanishk Singh
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com