राहुल गांधी ने ट्विटर पर बदला अपना पता, अब इस नाम से करना होगा सर्च

राहुल गांधी कांग्रेस के अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार कार्यकर्ताओं को महाअधिवेशन में संबोधित किया है.

राहुल गांधी ने ट्विटर पर बदला अपना पता, अब इस नाम से करना होगा सर्च

राहुल गांधी का ट्विटर अकाउंट

खास बातें

  • राहुल गांधी ने ट्विटर पर बदला पता
  • सर्च करने के लिए करना होगा ऐसा
  • राहुल के 6.19 मिलियन हैं फॉलोअर्स
नई दिल्ली:

राहुल गांधी कांग्रेस के अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार कार्यकर्ताओं को महाअधिवेशन में संबोधित किया है. लेकिन इससे पहले राहुल के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट का पता बदला जा चुका है. यह पहले ऑफिस ऑफ आरजी (@OfficeOfRG) था, जोकि बदलकर अब राहुल गांधी कर दिया गया है. उन्हे टैग करने के लिए अब @rahulGandhi लिखना होगा. इस समय राहुल गांधी के 6.19 मिलियन फॉलोअर्स हैं. इस ट्विटर अकाउंट पर उनकी तस्वीर लगी हुई है.

उन्होंने साल 2015 में ट्विटर ज्वाइन किया था. राहुल अपने ऑफिशियल अकाउंट से तेजस्वी यादव, अखिलेश यादव, ममता बनर्जी और अमिताभ बच्चन को भी फॉलो करते हैं.


कांग्रेस महाधिवेशन : क्या एनडीए में बिखराव का फायदा उठा पाएगी कांग्रेस, 10 बड़ी बातें

बता दें कि कांग्रेस महाधिवेशन की औपचारिक शुरुआत हो गई है. इस महाधिवेशन में कांग्रेस पार्टी अगले पांच साल की दशा-दिशा तक करेगी और इस दौरान आर्थिक एवं विदेशी मामलों सहित चार अहम प्रस्ताव पारित किये जाएंगे. यह महाधिवेशन इसलिए भी खास है क्योंकि यह 8 साल बाद हो रहा है. कांग्रेस महाधिवेशन को बतौर अध्यक्ष पहली बार संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने सबसे पहले अपनी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का अभिवादन किया. 

VIDEO: कांग्रेस महाधिवेशन में राहुल बोले- हाथ का निशान लोगों को जोड़ेगा

 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com