
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को लखनऊ में किसानों से मुलाकात की.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
राहुल गांधी लखनऊ पहुंचे, किसानों से की मुलाकात
अमेठी से आए 90 किसानों से मिले राहुल गांधी
मीडिया से बिना बात किए दिल्ली लौटे राहुल गांधी
ये भी पढ़ें : किसानों की कर्जमाफी पर कांग्रेस ने योगी सरकार को घेरा, कहा-श्वेत पत्र लाएं
उन्होंने बताया कि राहुल ने उनकी समस्याओं को सुना है और पूरी मदद का आश्वासन दिया है. एक अन्य किसान मोहम्मद इमरान ने बताया कि जगदीशपुर में राष्ट्रीय राजमार्ग पर फोरलेन के निर्माण कार्य के लिए 24 मीटर तक जमीन अधिग्रहित की जा रही है जबकि बाकी स्थानों पर 13-13 मीटर ही जमीनअधिग्रहित की गई है.
यह भी पढ़ें : 'मोदीजी को कोई हरा सकता है तो वो है राहुल गांधी की सादगी' - राज बब्बर
वीडियो: 10 साल से राहुल गांधी के इंतजार में छत्तीसगढ़ का जामावाड़ा गांव
इमरान ने कहा कि क्षेत्र के सैकड़ों किसान इस समस्या से प्रभावित हैं क्योंकि इससे उनके मकानों को खतरा है और 40 - 45 साल पुराने कई मकान ढहाए भी जा चुके हैं. प्रभावित किसानों के सिर पर छत का संकट आ गया है.
उन्होंने बताया कि राहुल ने उन्हें आश्वासन दिया है कि वह जल्द ही अमेठी आएंगे और इस मामले पर किसानों की पूरी मदद करेंगे.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं