विज्ञापन
This Article is From Apr 29, 2016

एम्स में भर्ती सुषमा स्वराज से मिलने पहुंचे राहुल गांधी

एम्स में भर्ती सुषमा स्वराज से मिलने पहुंचे राहुल गांधी
राहुल गांधी (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी आज विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मिलने एम्स पहुंचे जहां वह सीने में जकड़न की शिकायत होने के बाद से भर्ती हैं। गांधी ने अस्पताल के कार्डियो-न्यूरो सेंटर में कुछ समय बिताया जहां गत 25 अप्रैल से सुषमा स्वराज का उपचार चल रहा है।

सुषमा के साथ रहे हैं आत्मीय संबंध
सुषमा स्वराज के लोकसभा में विपक्ष के नेता रहने के समय से गांधी और उनकी मां एवं कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के साथ उनका आत्मीय संबंध रहा है। प्रमुख अस्पताल ने कल कहा था कि स्वराज के स्वास्थ्य में लगातार सुधार हो रहा है और उन्हें जल्दी ही छुट्टी दे दी जाएगी।

एम्स ने मंत्री के लिए संयुक्त उपचार रणनीति तैयार की
एम्स ने मंत्री के लिए एक संयुक्त उपचार रणनीति तैयार करने के वास्ते एक चिकित्सा बोर्ड का भी गठन किया है। पिछले साल भी संसद की बैठक के दौरान जब सुषमा की तबीयत ठीक नहीं थीं तो सोनिया और राहुल दोनों उनके पास गए थे और उनके स्वास्थ्य के बारे में पूछताछ की थी।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सुषमा स्वराज, एम्स में सुषमा, सुषमा की तबीयत खराब, राहुल गांधी, Sushma Swaraj, Rahul Gandhi, AIIMS
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com