विज्ञापन
This Article is From Jan 16, 2016

मुंबई के एक कॉलेज में छात्रों से बात करते हुए बोले राहुल गांधी, 'बदलाव आसान नहीं होते'

मुंबई के एक कॉलेज में छात्रों से बात करते हुए बोले राहुल गांधी, 'बदलाव आसान नहीं होते'
नई दिल्ली: कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने मुंबई के नर्सी मोंजी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज में छात्रों के साथ बातचीत की।

राहुल गांधी की छात्रों के साथ बातचीत के मुख्य अंश :
  • उद्योगों और चीजों पर किसी के नाम का ठप्पा लगाना सही नहीं है। ये काम इंसानों ने शुरू किया है।
  • आप जो कुछ भी कर रहे हैं, आपको पता होना चाहिए कि आप क्या कर रहे हैं।
  • जब मैं आपकी उम्र का था और जहां आप बैठे हैं वहां बैठता था तो कई बदलावों के बारे में कई चीजें सोचता था। लेकिन अब अनुभव के साथ जानता हूं कि बदलाव आसान नहीं होते।
  • कृषि, उद्योग और स्टार्ट अप सभी एक-दूसरे से जुड़े हुए हैं।
  • अगर आप नेता बनना चाहते हैं और बदलाव देखना चाहते हैं तो आपको समझना होगा कि दुनिया में सभी चीजें आपस में जुड़ी हुई हैं।
  • मुझे याद है कि मौजूदा प्रधानमंत्री ने उस समय प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की जीएसटी के मुद्दे पर आलोचना की थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कांग्रेस, राहुल गांधी, नर्सी मोंजी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, नरेंद्र मोदी, Rahul Gandhi, Students, Mumbai College, Congress
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com