लखनऊ:
राहुल गांधी मंगलवार को लखनऊ जा रहे हैं। यहां वो कांग्रेस की चुनाव समिति की बैठक में शामिल होंगे। यूपी में अगले साल विधान सभा चुनाव है और कांग्रेस इसकी तैयारी में पूरी तरह जुटी हुई है। इसकी बड़ी वजह यह भी है कि राहुल गांधी का राजनीतिक भविष्य बहुत हद तक यूपी के चुनाव से जुड़ा हुआ है। यही वजह है कि वो उम्मीदवारों के चयन में काफी दिलचस्पी ले रहे हैं। कोशिश वैसे लोगों को टिकट देने की है जो चुनाव जीत सकें। इस बैठक में केंद्र में यूपी के छह मंत्री, 3 सांसद और कई दूसरे नेता भी मौजूद रहेंगे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
राहुल गांधी, लखनऊ, बैठक