विज्ञापन
This Article is From Sep 19, 2021

राहुल गांधी ने चरणजीत चन्नी को बधाई दी, कहा- पंजाब के लोगों का विश्वास बनाए रखना है

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा- चरणजीत सिंह चन्नी जी को नई जिम्मेदारी के लिए बधाई, हमें पंजाब के लोगों से किए गए वादों को पूरा करना जारी रखना चाहिए

राहुल गांधी ने चरणजीत चन्नी को बधाई दी, कहा- पंजाब के लोगों का विश्वास बनाए रखना है
कांग्रेस नेता राहुल गांधी (फाइल फोटो).
नई दिल्ली:

पंजाब में कांग्रेस (Congress) ने आखिरकार नए मुख्यमंत्री का नाम तय कर लिया. चरणजीत चन्नी (Charanjit Singh Channi) पंजाब  (Punjab) के अगले मुख्यमंत्री होंगे. चंडीगढ़ में हुई कांग्रेस विधायक दल की बैठक में चरणजीत सिंह चन्नी को नेता चुन लिया गया. मुख्यमंत्री पद के लिए चन्नी के नाम पर मोहर लग जाने के बाद वे कांग्रेस के पंजाब प्रभारी हरीश रावत के साथ राज्यपाल से मिलने के लिए राजभवन रवाना हो गए. चन्नी को मुख्यमंत्री चुने जाने पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने उन्हें बधाई दी है. उन्होंने चन्नी से कहा है कि पंजाब के लोगों से किए गए वादे पूरे करने हैं और उनका विश्वास बनाए रखना है.    

राहुल गांधी ने ट्वीट करके चरणजीत चन्नी को बधाई दी. उन्होंने लिखा कि, ''श्री चरणजीत सिंह चन्नी जी को नई जिम्मेदारी के लिए बधाई. हमें पंजाब के लोगों से किए गए वादों को पूरा करना जारी रखना चाहिए. उनका विश्वास सर्वोपरि है.''

चरणजीत सिंह चन्नी को अगला मुख्यमंत्री बनाए जाने का निर्णय कांग्रेस विधायक दल की बैठक में लिया गया. बैठक को लेकर दोपहर बाद से हलचल तेज हो गई थी. जेडब्लू मेरियट में चरणजीत सिंह चन्नी और परगट सिंह समेत कांग्रेस के विधायक और नेता दोपहर पश्चात पहुंच गए थे. वहां हरीश रावत और अजय माकन पहले से मौजूद थे. 

सूत्रों के मुताबिक बैठक में सुखजिंदर रंधावा के नाम को लेकर आम राय बनाने की कवायद की जा रही थी. लेकिन कुछ विधायक रंधावा का विरोध कर रहे थे. इसी बीच सूत्रों ने बताया कि कांग्रेस विधायक दल की मुख्यमंत्री के चुनाव को लेकर बैठक टाल दी गई है, लेकिन कुछ ही देर पश्चात बैठक में लिया गया फैसला सामने आ गया और चरणजीत चन्नी को पंजाब कांग्रेस विधायक दल का नेता और राज्य का अगला मुख्यमंत्री चुन लिया गया. बताया जाता है कि रंधावा के नाम पर कुछ विधायक सहमत नहीं थे और कांग्रेस आलाकमान ऐसा नेता चाहता था जिसको पार्टी में अधिकतम आंतरिक समर्थन हासिल हो. जब रंधावा के नाम पर पूर्ण सहमति नहीं बनी तो पार्टी हाईकमान ने चन्नी का नाम आगे बढ़ा दिया.    

चरणजीत सिंह चन्नी को मुख्यमंत्री बनाए जाने का फैसला होने के बाद, इस पद के प्रबल दावेदार माने जा रहे सुखजिंदर रंधावा ने कहा कि वे पार्टी हाईकमान के फैसले को लेकर खुश हैं. उन्होंने कहा कि मैं सभी विधायकों का आभारी हूं, जिन्होंने मेरा समर्थन किया. चन्नी मेरे भाई हैं.

उधर, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अमरिंदर सिंह (Amrinder Singh) ने भी पार्टी विधायक दल का नया नेता चुने जाने पर चरणजीत सिंह चन्नी  को बधाई दी और उम्मीद जताई कि वह पंजाब की सीमा और लोगों की सुरक्षा करने में समर्थ हैं. अमरिंदर सिंह के मीडिया सलाहकार के मुताबिक, अमरिंदर सिंह ने कहा, ‘‘चरणजीत सिंह चन्नी को मेरी शुभकामनाएं.. मैं आशा करता हूं कि वह पंजाब की सीमा को सुरक्षित रखने और सीमा पार से बढ़ते सुरक्षा खतरे से हमारे लोगों की रक्षा करने में समर्थ हैं.''

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com