विज्ञापन
This Article is From Mar 04, 2020

कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में वापसी पर राहुल गांधी बोले- इसका सवाल ही नहीं: सूत्र  

सूत्रों ने राहुल गांधी के हवाले से कहा, "मैंने लीडरशीप के मुद्दे पर अपना फैसला स्पष्ट कर दिया है. मैं इस पर पहले ही पत्र लिखा चुका हूं."

कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में वापसी पर राहुल गांधी बोले- इसका सवाल ही नहीं: सूत्र  
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने वापसी पर दिया जवाब (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

कांग्रेस में नेतृत्व की भारी किल्लत के बीच पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने शीर्ष नेतृत्व के सामने स्पष्ट कर दिया जिस पद से वह इस्तीफा दे चुके हैं अब उस पर दोबारा काबिज नहीं होंगे. राहुल गांधी से जुड़े करीबी सूत्रों ने एनडीटीवी से आज यह बात कही. यह खबर ऐसे समय सामने आई है जब इस बात के कयास लगाए जा रहे हैं कि क्या राहुल गांधी पद छोड़ने के अपने फैसला को वापस लेंगे. हालांकि, कांग्रेस (Congress) का शीर्ष नेतृत्व अप्रैल महीने के मध्य में पार्टी के पूर्ण अधिवेशन में इस पर अंतिम फैसला ले सकता है.   

सूत्रों ने राहुल गांधी के हवाले से कहा, "मैंने लीडरशीप के मुद्दे पर अपना फैसला स्पष्ट कर दिया है. मैं इस पर पहले ही पत्र लिखा चुका हूं और मैं इस बात को लेकर स्पष्ट हूं कि मौजूदा समय में कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में मेरी वापसी का कोई सवाल ही नहीं है." 

राहुल गांधी ने देश में कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे के बीच ट्वीट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बोला हमला, कहीं ये बात...

यह पूछे जाने पर कि यदि पार्टी उन (राहुल गांधी) पर पद संभालने का दबाव डालती तो इस पर गांधी ने कहा कि यह फैसला कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी को करना है. बता दें कि सोनिया गांधी करीब 20 साल तक कांग्रेस की कमान संभाल चुकी हैं. लोकसभा चुनाव 2019 में कांग्रेस की बड़ी हार के बाद राहुल गांधी ने पद से इस्तीफा दे दिया था, जिसके बाद सोनिया गांधी को अंतरिम अध्यक्ष बनाया गया था. 

PM मोदी ने कहा- सोशल मीडिया छोड़ने पर कर रहा हूं विचार, तो राहुल गांधी ने दे डाली यह सलाह...

सोनिया गांधी का स्वास्थ्य खराब रहना चिंता का विषय है और दिल्ली चुनाव में हुई करारी हार के बाद पार्टी को एक सक्रिय अध्यक्ष की जरूरत है. इस बीच मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार भी संकट में फंस गई है. कांग्रेस के नेताओं ने भाजपा पर कमलनाथ की सरकार को अस्थिर करने का आरोप लगाया है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह का कहना है कि बीजेपी नेता शिवराज सिंह चौहान और नरोत्तम मिश्रा कांग्रेस विधायकों को 25-35 करोड़ रुपये तक की पेशकश कर रहे हैं. 

वीडियो: कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित और शशि थरूर ने पार्टी नेतृत्व पर सवाल खड़े किए

    

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com