विज्ञापन
This Article is From Aug 05, 2017

पुडुचेरी के मंत्री ने राहुल गांधी पर गुजरात में हुए हमले को कहा 'शर्मनाक'

भाजपा कार्यकर्ताओं से बोले नमशिवायम, यह हमला ‘‘अमान्य, आपत्तिजनक और एक निराशा का संकेत है.’’

पुडुचेरी के मंत्री ने राहुल गांधी पर गुजरात में हुए हमले को कहा 'शर्मनाक'
पुडुचेरी:

पुडुचेरी के पीडब्ल्यूडी मंत्री ए नमशिवायम ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर गुजरात में हुए हमले की निंदा की और इसे ‘‘शर्मनाक तथा अक्षम्य’’ कृत्य करार दिया.

नमशिवायम ने कहा, ‘‘भाजपा समर्थक सांप्रदायिक आवेग में आ कर और अपनी पार्टी की अदूरदर्शी नीतियों पर चलते हुए उन्होंने उस वाहन पर हमला किया जिसमें राहुल गांधी बाढ़ प्रभावित लोगों से मिलने के लिए गुजरात पहुंचे थे.’’

यह भी पढ़ें- गुजरात में राहुल गांधी की कार पर पथराव : विरोध में कांग्रेस करेगी पूरे राज्य में प्रदर्शन

उन्होंने कहा भाजपा कार्यकर्ताओं का यह हमला ‘‘अमान्य, आपत्तिजनक और एक निराशा का संकेत है.’’ पुलिस ने बताया कि गुजरात में बाढ़ ग्रस्त बनासकांठा जिले की यात्रा के दौरान कल एक व्यक्ति ने राहुल की गाड़ी पर पत्थर मार दिया था जिससे पीछे का शीशा टूट गया था. व्यक्ति के भाजपा सर्मथक होने की आशंका है.

वीडियो : राहुल पर हमले की कांग्रेस ने की कड़ी निंदा

गुजरात के बनासकांठा में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के क़ाफिले पर हुए हमले को लेकर गुजरात कांग्रेस शनिवार को राज्यभर में प्रदर्शन करने जा रही है. प्रदर्शन की शुरुआत आज दोपहर 11 बजे अहमदाबाद से होगी.

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: