विज्ञापन
This Article is From Jul 05, 2011

माया सरकार पर फिर जमकर बरसे राहुल

नोएडा: उत्तर प्रदेश सरकार के खिलाफ अपने अभियान में तेजी लाते हुए कांग्रेस के महासचिव राहुल गांधी मंगलवार को एक बार फिर भट्टा पारसौल गांव पहुंचे और पैदल मार्च किया। राज्य सरकार ने हालांकि उन्हें यहां रैली करने की इजाजत नहीं दी थी। गत मई माह में यह गांव किसानों के प्रदर्शन का केंद्र बना हुआ था। राहुल ने किसानों से कहा, "भूमि अधिग्रहण यहां से आगरा तक हो रहा है। " राहुल ने कहा कि वह यह खुद समझना चाहते हैं कि किसानों को किन चुनौतियों को सामना करना पड़ सकता है। राहुल का पैदल मार्च आगामी नौ जुलाई को अलीगढ़ में किसानों की रैली में तब्दील हो जाएगा। राहुल ने कहा, "मैंने यह यात्रा शुरू की है। यह भट्टा पारसौल से शुरू हुआ है और यह राज्य के प्रत्येक गावों में जाएगी। इस दौरान मैं उत्तर प्रदेश की भूमि अधिग्रहण को लेकर बनाई गई नई नीति के बारे में आपके विचार जानने का प्रयास करूंगा।" किसानों के एक समूह को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा, "मैं इसके बारे में जानना और समझना चाहता हूं।" उन्होंने कहा कि वह यह जानना चाहते हैं कि किसान केंद्र सरकार द्वारा बनाई गई नई भूमि अधिग्रहण नीति के बारे में क्या सोचते हैं। राहुल ने भट्टा पारसौल में किसानों की एक रैली आयोजित करने की योजना बनाई थी लेकिन मायावती सरकार द्वारा इसकी इजाजत नहीं दिए जाने के बाद अब वह नौ जुलाई को अलीगढ़ में एक सभा को सम्बोधित करेंगे। कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी ने संवाददाताओं को बताया कि इस रैली के दौरान किसानों की समस्याओं को प्रमुखता से उठाया जाएगा। उन्होंने राज्य पुलिस पर किसानों के साथ ज्यादती करने का भी आरोप लगाया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
राहुल गांधी, भट्टा-पारसौल, किसान आंदोलन
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com