विज्ञापन
This Article is From Mar 08, 2018

सिंगापुर में राहुल ने मोदी सरकार पर साधा निशाना, कहा- BJP लोगों को बांटने की राजनीति कर रही

उन्होंने कहा, 'एक अलग तरह की राजनीति होती है जो न केवल भारत में हो रही है बल्कि कई जगहों पर हो रही है. लोगों को बांटने की और चुनाव जीतने के लिए उनके गुस्से का इस्तेमाल करने की और यह भारत में भी हो रहा है.'

सिंगापुर में राहुल ने मोदी सरकार पर साधा निशाना, कहा- BJP लोगों को बांटने की राजनीति कर रही
सिंगापुर छात्रों से बातचीत करते हुए राहुल गांधी.
नई दिल्ली: भाजपा पर निशाना साधते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि भारत में आमतौर पर डर का माहौल है, जहां चुनाव जीतने के लिए लोगों को बांटने और उनके गुस्से का इस्तेमाल करने की राजनीति होती है. सिंगापुर के प्रतिष्ठित 'ली कुआन यिऊ स्कूल ऑफ पब्लिक पॉलिसी' में एक परिचर्चा में भाग ले रहे राहुल ने कहा कि भारत के संस्थागत ढांचे के सामने चुनौती है.

यह भी पढ़ें : राहुल गांधी ने किया खुलासा, 2019 में सत्ता में आए तो सबसे पहले करेंगे यह काम...

उन्होंने कहा, 'एक अलग तरह की राजनीति होती है जो न केवल भारत में हो रही है बल्कि कई जगहों पर हो रही है. लोगों को बांटने की और चुनाव जीतने के लिए उनके गुस्से का इस्तेमाल करने की और यह भारत में भी हो रहा है.' राहुल ने कहा, 'अगर आप मुझसे पूछते हैं कि मुझे अपने देश की किस बात पर गर्व होता है तो यह बहुलवाद का विचार है.' उच्चतम न्यायालय के चार वरिष्ठ न्यायाधीशों द्वारा अभूतपूर्व तरीके से संवाददाता सम्मेलन करने पर उठे हालिया विवाद पर राहुल ने कहा, 'वे दरअसल प्रेस के पास गए और कहा कि सुनिए हम चाहते हैं कि लोग हमारी बात सुनें, क्योंकि बुनियादी रूप से कुछ गलत है.'

यह भी पढ़ें : राहुल गांधी ने कहा - भाजपा ने मेघालय में भी गलत तरीके से हथियाई सत्ता

उन्होंने कहा, 'मुझे नहीं पता कि आपको न्यायाधीशों की टिप्पणियों के बारे में पता है या नहीं, लेकिन मामले के केंद्र बिंदु (भाजपा अध्यक्ष) में अमित शाह हैं. इसलिए हमारे देश के संस्थागत ढांचे के सामने चुनौती है.' वह परोक्ष रूप से विशेष सीबीआई न्यायाधीश बीएच लोया की कथित रहस्यमयी तरीके से मृत्यु का जिक्र कर रहे थे जो सोहराबुद्दीन शेख फर्जी मुठभेड़ मामले में सुनवाई कर रहे थे. मामले में शाह को आरोपमुक्त कर दिया गया था.

VIDEO : संसद में कांग्रेस का प्रदर्शन, राहुल गांधी भी हुए शामिल


राहुल ने आरोप लगाया, 'व्यवस्था पर और न्यायपालिका पर बहुत ही आक्रामक और संगठित हमला हो रहा है. अगर आप प्रेस से, उद्योग जगत के लोगों से बात करेंगे तो वे भी आपको बताएंगे कि हम डरा हुआ महसूस करते हैं. इसलिए आमतौर पर डर का माहौल है.' कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि महात्मा गांधी ने भारत के बारे में सोचा था कि ऐसा भारत जहां धर्म, समुदाय और राज्य से परे सभी सहज महसूस करें. उन्होंने श्रोताओं की तरफ से आये एक प्रश्न के उत्तर में आरोप लगाया कि अल्पसंख्यक विरोधी राजनीति में भाजपा और संघ शामिल हैं.

(इनपुट : भाषा)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com