विज्ञापन
This Article is From Apr 20, 2020

देश में जारी कोरोना संकट के बीच राहुल गांधी ने मोदी सरकार से की यह मांग...

देश में कोरोनावायरस (Coronavirus) का कहर जारी है. इस बीच बीच पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने मोदी सरकार से महामारी के उपचार से जुड़े सभी छोटे-बड़े उपकरण को GST मुक्त किए जाने की मांग की.

देश में जारी कोरोना संकट के बीच राहुल गांधी ने मोदी सरकार से की यह मांग...
पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

देश में कोरोनावायरस (Coronavirus) का कहर जारी है. इस बीच बीच पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने मोदी सरकार से महामारी के उपचार से जुड़े सभी छोटे-बड़े उपकरण को GST मुक्त किए जाने की मांग की. राहुल गांधी ने ट्वीट किया, 'COVID-19 के इस मुश्किल वक्त में हम लगातार सरकार से मांग कर रहे हैं कि इस महामारी के उपचार से जुड़े सभी छोटे-बड़े उपकरण GST मुक्त किए जाएं. बीमारी और ग़रीबी से जूझती जनता से सैनीटाइज़र, साबुन, मास्क, दस्ताने आदि पर GST वसूलना ग़लत है. जीएसटी फ्री कोरोना मांग पर हम डटे रहेंगे.

बता दें कि राहुल गांधी ने भारत की सीमाओं से लगे देशों से निवेश संबंधी नियमों में संशोधन किए जाने के बाद शनिवार को कहा कि उनकी बात का संज्ञान लेने के लिए वह नरेंद्र मोदी सरकार का धन्यवाद करते हैं. उन्होंने अपने एक ट्वीट का हवाला देते हुए कहा, "मेरी ओर से आगाह किये जाने का संज्ञान लेने और एफडीआई के कुछ विशेष मामलों में सरकार की अनुमति अनिवार्य बनाने की खातिर नियमों में संशोधन करने के लिए सरकार का धन्यवाद करता हूं."

गौरतलब है कि भारत की सीमाओं से लगे देशों की कोई कंपनी अथवा व्यक्ति भारत के किसी भी क्षेत्र में अब सरकार की मंजूरी मिलने के बाद ही निवेश कर सकेगा. उद्योग एवं आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (डीपीआईआईटी) के एक बयान में यह कहा गया है. 

मालूम हो कि स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार को जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, भारत में कोरोनावायरस से अब तक 543 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि संक्रमित मामलों की संख्या बढ़कर 17 हजार के पार कर गई है. वहीं, पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1,553 नए मामले सामने आए हैं और 36 लोगों की मौत हुई है. हालांकि, थोड़ी राहत वाली बात यह है कि 2,547 मरीज इस बीमारी को हराने में कामयाब भी हुए हैं. पिछले 24 घंटों में 316 लोग ठीक हुए. अब तक का ये सबसे बड़ा आंकड़ा है.  

VIDEO: सिर्फ लॉकडाउन से वायरस को खत्म नहीं किया जा सकता: राहुल गांधी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com