विज्ञापन
This Article is From Oct 05, 2020

वायुसेना दिवस पर गाजियाबाद से राफेल भरेगा उड़ान, फ्लाई पास्ट होगा

एयरफोर्स के फ्लाई पास्ट में तेजस, सुखोई, जगुआर, मिराज 2000 लड़ाकू विमान, अटैक हेलीकॉप्टर अपाचे और मिग 35 भी होगा

वायुसेना दिवस पर गाजियाबाद से राफेल भरेगा उड़ान, फ्लाई पास्ट होगा
प्रतीकात्मक फोटो.
नई दिल्ली:

वायुसेना दिवस (Air Force Day) के लिए फुल ड्रेस रिहर्सल की जा रही है. आठ अक्टूबर को आयोजित होने वाले वायुसेना दिवस की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस में पहली बार वायुसेना दिवस के मौके पर राफेल (Rafale) उड़ान भरेगा. साथ में देसी तेजस, सुखोई, जगुआर और मिराज 2000 लड़ाकू विमान भी होंगे. अटैक हेलीकॉप्टर अपाचे होगा तो मिग 35 भी होगा. 

ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट सी 130 और सी 17 भी फ्लाई पास्ट में हिस्सा लेंगे. सबसे आकर्षक होंगे सूर्यकिरण और सारंग के करतब. इसको देखकर लोग दांतों तले अंगुली दबा लेते हैं. हालांकि पहली बार फुल ड्रेस रिहर्सल में गिनती के दर्शक होंगे पर एयर फोर्स डे में एक भी दर्शक नहीं होंगे. यह सब कोरोना की वजह से होगा.  

फ्लाई पास्ट में 56 एयरक्राफ्ट हिस्सा लेंगे. 19 फाइटर होंगे और 19 हेलीकॉप्टर होंगे. सात ट्रांसपोर्ट एयर क्राफ्ट होंगे. नौ एयर क्रॉफ्ट सूर्य किरण की टीम में होंगे. दो विंटेज एयर क्राफ्ट भी हिस्सा लेंगे. कार्यकम की शुरुआत सुबह 8 बजे आकाश गंगा टीम से होगी. सुबह 9.58 से 10.47 तक फ्लाई पास्ट होगा.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com