विज्ञापन
This Article is From Jan 02, 2019

राफेल मामला: कांग्रेस के आरोपों पर BJP मंत्री विश्वजीत राणे की सफाई- ऑडियो की जांच हो, टेप में मेरी आवाज नहीं

मंत्री विश्वजीत राणे ने सफाई देते हुए कांग्रेस के आरोपों को झूठ बताया. उन्होंने कहा कि ऑडियो में मेरी आवाज नहीं है, उसकी जांच होनी चाहिए.

राफेल मामला: कांग्रेस के आरोपों पर BJP मंत्री विश्वजीत राणे की सफाई- ऑडियो की जांच हो, टेप में मेरी आवाज नहीं
गोवा के स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे.
नई दिल्ली:

राफेल मामले  (Rafale Deal)  में कांग्रेस ने गोवा के स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे (Vishwajeet P Rane) का कथित ऑडियो जारी करके मोदी सरकार को घेरने की कोशिश की है. बुधवार को कांग्रेस (Congress)  ने राणे का कथित ऑडियो जारी किया, जिसमें वह किसी शख्स को बता रहे हैं कि सीएम मनोहर पर्रिकर (Manohar Parrikar)  ने कैबिनेट बैठक में कहा कि राफेल डील के कागजात उनके बेडरूम में हैं और उनका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता. इसके बाद मंत्री विश्वजीत राणे ने सफाई देते हुए कांग्रेस के आरोपों को झूठ बताया. उन्होंने कहा कि ऑडियो में मेरी आवाज नहीं है, उसकी जांच होनी चाहिए.

गोवा के स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत पी राणे ने कहा, 'ऑडियो टेप के साथ छेड़छाड़ की गई है. कांग्रेस इस हद तक गिर गई है कि वह टेप के साथ छेड़छाड़ कर मुख्यमंत्री और कैबिनेट के बीच गलतफहमी पैदा कर रही है. मनोहर पर्रिकर ने कभी भी राफेल या किसी तरह के कागजात की कोई बात नहीं की. मैंने उनसे इस मामले में इसकी आपराधिक जांच करने के लिए कहा है.' 

BJP मंत्री के हवाले से कांग्रेस का दावा: मनोहर पर्रिकर ने कहा मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता, मेरे बेडरूम में हैं राफेल के कागजात

मंत्री राणे ने कांग्रेस की ओर से सर्कूलेट किए गए ऑडियो टेप के साथ भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को पत्र लिखा है. उन्होंने पत्र में कहा है, 'यह छेड़छाड़ किया हुआ ऑडियो है. मैंने कभी भी इस बारे में किसी से बात नहीं की.'

61oalgr

अमित शाह को भेजा गया पत्र.

कांग्रेस ने आरोप लगाया है, 'राफेल घोटाले में अब गोवा की भाजपा सरकार के मंत्री ने सनसनीखेज और चौंकानेवाला खुलासा कर भ्रष्टाचार की परतें उजागर कर दी हैं. कुछ दिन पहले हुई गोवा कैबिनेट की बैठक हंगामेदार रही. गंभीर रूप से अस्वस्थ होने के बावजूद पूर्व रक्षामंत्री और भाजपा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर पहुंचे. गोवा के मंत्री की बातचीत से साफ है कि गहमागहमी के बीच सीएम ने कथित रूप से कहा कि कोई उनका कुछ नहीं कर सकता और राफेल की सारी फाइलें उनके पास हैं.'

राफेल मामला: सुप्रीम कोर्ट में पुनर्विचार याचिका दाखिल, फैसला वापस लेने और खुली अदालत में सुनवाई की मांग की

प्रधानमंत्री से पूछे सवाल
कांग्रेस ने कहा कि प्रधानमंत्री को जवाब देना चाहिए कि राज्य के मुख्यमंत्री एवं पूर्व रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर के शयनकक्ष में राफेल मामले के कौन से रहस्य मौजूद हैं? कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने पीएम से सवाल किया, ‘मोदी जी बताइए कि पर्रिकर के शयनकक्ष में राफेल घोटाले के कौन से राज हैं? राफेल मामले में कौन से गड़बड़झाला है जिस पर पर्दा डाला जा रहा है? क्या इसी भ्रष्टाचार के कारण ही चौकीदार जेपीसी की जांच से भाग रहे हैं?'

(इनपुट- एजेंसियां)

राफेल डील को लेकर आए फैसले पर बोले राहुल गांधी, मैं साबित करूंगा पीएम ने की अनिल अंबानी की मदद

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com