
2014 में मुंबई के मरीन ड्राइव में भव्य आयोजन के सालभर बाद महाराष्ट्र में गणतंत्र दिवस की परेड का आयोजन वापस शिवाजी पार्क में हुआ। इस मौके पर राज्यपाल विद्यासागर राव, मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस और लगभग पूरा मंत्रिमंडल शिवाजी पार्क में मौजूद था।
35 सालों से गणतंत्र दिवस का आयोजन शिवाजी पार्क में ही होता आ रहा था, लेकिन 2014 में पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने मरीन ड्राइव में भव्य परेड का आयोजन किया था, जिसमें राज्य की उपलब्धियों की झांकियां भी थीं, लेकिन मौजूदा सरकार इस आयोजन को वापस शिवाजी पार्क ले आई और इसे सिर्फ पुलिस की परेड तक सीमित रखा।
खुफिया अलर्ट को देखते हुए शिवाजी पार्क के आसपास क्यूआरटी, बम निरोधक दस्त के अलावा लगभग 1500 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया था। सुरक्षा के मद्देनज़र शिवाजी पार्क के इलाके को नो फ्लाइंग ज़ोन और नो पार्किंग ज़ोन में भी तब्दील कर दिया गया था।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं