AAP की पंजाब इकाई में होगा फेरबदल, भगवंत मान प्रदेश प्रमुख बने रहेंगे

आम आदमी पार्टी (आप) अपनी पंजाब इकाई में फेरबदल करने जा रही है. पार्टी ने कोर समिति, सभी शाखाओं और जिला इकाइयों को भंग करने की घोषणा की है.

AAP की पंजाब इकाई में होगा फेरबदल, भगवंत मान प्रदेश प्रमुख बने रहेंगे

AAP नेता भगवंत मान (फाइल फोटो).

चंडीगढ़:

आम आदमी पार्टी (आप) अपनी पंजाब इकाई में फेरबदल करने जा रही है. पार्टी ने कोर समिति, सभी शाखाओं और जिला इकाइयों को भंग करने की घोषणा की है.

पार्टी के एक बयान के अनुसार प्रदेश प्रमुख भगवंत मान इस प्रक्रिया के दौरान अपने पद पर बने रहेंगे. संगठन में यह फेरबदल 2022 के विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखकर किया जा रहा है. आप के पंजाब मामलों के प्रभारी जरनैल सिंह ने कहा, ‘‘ कोर समिति और सभी अन्य इकाइयां भंग कर दी जाएंगी और शीघ्र ही नया संगठन बनेगा एवं उसकी घोषणा की जाएगी. इस कदम का लक्ष्य 2022 से पहले पार्टी संगठन को मजबूत बनाना है.'' 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

मान ने कहा कि जिला, निर्वाचन क्षेत्र स्तर और प्रदेश स्तर के पदाधिकारियों के साथ कई दौर की बैठक के बाद यह फैसला किया गया. AAP 2017 के विधानसभा चुनाव में पंजाब में मुख्य विपक्षी दल के रूप में उभरी थी लेकिन परिणाम उसकी अपेक्षाओं के अनुरूप नहीं था.



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)