होशियारपुर:
पंजाब के होशियारपुर में एक मिनी ट्रक का ब्रेक फेल हो जाने की वजह से वह खाई में गिर गया। इस हादसे में 20 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 40 लोग जख़्मी हैं।
मरनेवालों में तीन बच्चे और सात महिलाएं शामिल हैं। घायलों को होशियारपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां कुछ लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
गौरतलब है कि ट्रक में सवार सभी लोग हिमाचल की चिंतापुर्णा देवी के मंदिर से दर्शन के बाद लौट रहे थे और इनमें से अधिकतर पंजाब के कपूरथला के रहने वाले हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं