विज्ञापन
This Article is From Sep 18, 2021

पंजाबः भारत-पाक सीमा से कुछ दूरी पर मिला टिफिन बम, जलालाबाद की सब्जी मंडी थी निशाना

राज्य सरकार के एक बयान में कहा गया है कि पिछले 40 दिनों में राज्य से बरामद किया गया यह चौथा टिफिन बम है.

पंजाबः भारत-पाक सीमा से कुछ दूरी पर मिला टिफिन बम, जलालाबाद की सब्जी मंडी थी निशाना
पंजाब पुलिस ने धमाके की साजिश की बेनकाब, मिला एक और 'टिफिन बम'
चंडीगढ़:

पंजाब पुलिस (Punjab Police) ने जलालाबाद (Jalalabad) के भीड़भाड़ वाले इलाके में विस्फोट की साजिश बेनकाब की है. साजिश का पर्दाफाश तब हुआ जब पुलिस ने विस्फोट की साजिश रचने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया. पुलिस ने आरोपी परवीन कुमार की निशानदेही पर एक "टिफिन बम" (Tiffin Bomb) बरामद किया है. टिफिन बम भारत-पाक सीमा (Indo-Pak Border) से महज 3 किमी दूर परवीन के गांव धर्मूपुरा के पास एक खेत में छिपाया गया था.

राज्य सरकार के एक बयान में कहा गया है कि पिछले 40 दिनों में राज्य से बरामद किया गया यह चौथा टिफिन बम है. बयान में कहा गया है कि यह एक "मेड इन पाकिस्तान" टिफिन बॉक्स है जिस पर कार्टून की तस्वीरें हैं और यह "राज्य में उग्रवाद को बढ़ावा देने और निर्दोष लोगों की जान लेने की पाकिस्तान की शैतानी योजना का हिस्सा था.''

इस साल के शुरुआत में पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी से विधानसभा चुनावों से पहले आईएसआई समर्थित समूहों द्वारा "सीमा पार से खतरे" का हवाला देते हुए, नए कृषि कानूनों का विरोध करने वाले किसानों के साथ बातचीत फिर से शुरू करने का आग्रह किया था.

इस सप्ताह की शुरुआत में फाजिल्का जिले में मोटरसाइकिल ब्लास्ट हुआ था. आरोपी परवीन ने बताया कि यह ब्लास्ट  जलालाबाद में किया जाना था.

बुधवार को जलालाबाद में मोटरसाइकिल में विस्फोट हो गया, जिसमें बाइक सवार बलविंदर सिंह की मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि बलविंदर का आपराधिक रिकॉर्ड था और वह कथित रूप से विस्फोट की योजना तैयार करने वाले चार लोगों के समूह का हिस्सा था.

फिरोजपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक जतिंदर सिंह औलख ने कहा कि जांच के बाद परवीन को गिरफ्तार किया गया था, जिसमें विस्फोट की साजिश में उसकी भूमिका की ओर इशारा किया गया था. उन्होंने कहा कि परवीन ने साजिश के तहत दो अन्य लोगों सुखविंदर सिंह और गुरप्रीत सिंह को नामजद किया है.

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक हिलोरी ने बताया कि पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और सुखविंदर और गुरप्रीत को गिरफ्तार करने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने कहा कि चारों आरोपियों की आपराधिक पृष्ठभूमि है और वे एक-दूसरे के रिश्तेदार हैं.

इससे पहले 8 अगस्त को अमृतसर ग्रामीण पुलिस ने लोपोके के दलके गांव से पांच हथगोले और एक टिफिन बम बरामद किया था. कपूरथला पुलिस ने 20 अगस्त को फगवाड़ा में दो हथगोले, एक टिफिन बम और अन्य विस्फोटक सामग्री बरामद की थी. 8 अगस्त को अजनाला में तेल टैंकर को उड़ाने के लिए टिफिन बम का इस्तेमाल किया गया था.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com