'प्रशांत किशोर ने करीब 70 बार मुलाकात की थी' : कांग्रेस ज्‍वॉइन करने पर बोले नवजोत सिद्धू

नवजोत के अनुसार, 'पीके ने कहा था कि कांग्रेस 30-35 से ज्‍यादा सीटें हासिल नहीं कर पाएंगी. यदि आप (सिद्धू)आएंगे तो 7 से 8 प्रतिशत 'वोट स्विंग' होगा. '

नई दिल्‍ली :

क्रिकेटर से राजनेता बने नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा है कि कांग्रेस पार्टी में उनका प्रवेश चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर की लगभग 70 मुलाकातों के बाद हुआ. जो (प्रशांत किशोर उर्फ पीके) वर्ष 2017 के विधानसभा चुनावों के पहले कांग्रेस की रणनीति में मदद कर रहे थे. गौरतलब है कि पंजाब विधानसभा चुनाव 2022 के लिए कांग्रेस ने पार्टी स्‍तर पर रायशुमारी के बाद हाल ही में चरणजीत सिंह चन्‍नी को अपना सीएम चेहरा घोषित किया है. पंजाब के कांग्रेस प्रमुख नवजोत सिंह भी इस रेस में थे लेकिन आखिरकार राय चन्‍नी के पक्ष में गई.  

पंजाब : चरणजीत सिंह चन्नी ने छुए नवजोत सिद्धू के पैर, मंच से दिया संदेश

NDTV से खास बातचीत में कांग्रेस में अपने प्रवेश के मुद्दे पर सिद्धू ने कहा, 'प्रशांत किशोर ने कम से कम 70 बार मुझसे मुलाकात कर कांग्रेस से जुड़ने को कहा था. ' उन्‍होंने कहा कि प्रशांत किशोर, कांग्रेस की संभावनाओं को लेकर आशंकित थे और उन्‍हें लगा कि मेरे जुड़ने से वोटों का बड़ा हिस्‍सा स्विंग करने में मदद मिलेगी. नवजोत के अनुसार, 'पीके ने कहा था कि कांग्रेस 30-35 से ज्‍यादा सीटें हासिल नहीं कर पाएंगी. यदि आप (सिद्धू)आएंगे तो 7 से 8 प्रतिशत 'वोट स्विंग' होगा. '

कांग्रेस ने PM नरेंद्र मोदी पर लगाया महाराष्ट्र के ‘अपमान' का आरोप, माफी की मांग की

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

वर्ष 2017 के पंजाब विधानसभा चुनाव में कांग्रेस 117 में से 77 सीटों पर जीत हासिल करके सत्‍ता में आई थी. आम आदमी पार्टी या AAP के साथ कई सप्‍ताह की लंबी बातचीत के बाद सिद्धू जनवरी 2017 में आखिरकार कांग्रेस के 'हाथ' के साथ जुड़ गए थे. सिद्धू ने कहा कि 'आप' प्रमुख ने भी उनसे मिलने की इच्‍छा जताई थी और आखिरकार जब वे मिले तो केजरीवाल ने उन्‍हें संसद के किसी भी सदन के लिए पार्टी टिकट ऑफर नहीं किया वे चाहते हैं कि मैं केवल पार्टी के लिए प्रचार करूं. पंजाब के इस कांग्रेस नेता ने कहा कि वह राहुल थे जिन्‍होंने उन्‍हें कांग्रेस में शामिल किया और मैं आखिरी सांस तक गांधी परिवार के प्रति वफादार रहूंगा.