विज्ञापन
This Article is From Dec 07, 2015

गुरु ग्रंथ साहिब के अनादर मामले का मुख्य आरोपी जींद से गिरफ्तार

गुरु ग्रंथ साहिब के अनादर मामले का मुख्य आरोपी जींद से गिरफ्तार
सांकेतिक तस्वीर
जींद: सिखों की पवित्र धार्मिक पुस्तक गुरु ग्रंथ साहिब के अनादर के मामलों में मुख्य आरोपी अमृतसर निवासी परमजीत को जींद पुलिस ने रविवार शाम नरवाना रोड से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने परमजीत के साथ उसके एक साथी राजबीर को भी गिरफ्तार किया है।

थाना प्रभारी सोमवीर ढाका ने बताया कि परमजीत के जिले में होने की सूचना मिली थी। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने सभी को सचेत कर दिया था। उन्होंने कहा कि पंजाब के मजीठिया पुलिस थाना प्रभारी से सूचना मिली थी कि आरोपी ने अमृतसर के एसपी को फोन किया था और उसकी कॉल के आधार पर उसकी लोकेशन का पता चला।

रविवार शाम को मुखबिर से सूचना मिली कि परमजीत नरवाना रोड के निकट स्थित अचार फैक्ट्री के पास है। पुलिस ने यहां से परमजीत और राजबीर को गिरफ्तार किया।

आरोपी के खिलाफ अमृतसर के मजीठिया में पवित्र ग्रंथ के अनादर में कथित तौर पर लिप्त होने के आरोप में एक मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने दोनों को पंजाब पुलिस को सौंप दिया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सिख, पवित्र धार्मिक पुस्तक, गुरु ग्रंथ साहिब, अमृतसर, परमजीत, जींद, राजबीर, Punjab, Holy Book Desecration, Jind, Guru Granth Sahib, Paramjeet Singh
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com