गुरु ग्रंथ साहिब के अनादर मामले का मुख्य आरोपी जींद से गिरफ्तार

गुरु ग्रंथ साहिब के अनादर मामले का मुख्य आरोपी जींद से गिरफ्तार

सांकेतिक तस्वीर

जींद:

सिखों की पवित्र धार्मिक पुस्तक गुरु ग्रंथ साहिब के अनादर के मामलों में मुख्य आरोपी अमृतसर निवासी परमजीत को जींद पुलिस ने रविवार शाम नरवाना रोड से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने परमजीत के साथ उसके एक साथी राजबीर को भी गिरफ्तार किया है।

थाना प्रभारी सोमवीर ढाका ने बताया कि परमजीत के जिले में होने की सूचना मिली थी। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने सभी को सचेत कर दिया था। उन्होंने कहा कि पंजाब के मजीठिया पुलिस थाना प्रभारी से सूचना मिली थी कि आरोपी ने अमृतसर के एसपी को फोन किया था और उसकी कॉल के आधार पर उसकी लोकेशन का पता चला।

रविवार शाम को मुखबिर से सूचना मिली कि परमजीत नरवाना रोड के निकट स्थित अचार फैक्ट्री के पास है। पुलिस ने यहां से परमजीत और राजबीर को गिरफ्तार किया।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

आरोपी के खिलाफ अमृतसर के मजीठिया में पवित्र ग्रंथ के अनादर में कथित तौर पर लिप्त होने के आरोप में एक मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने दोनों को पंजाब पुलिस को सौंप दिया है।