सांकेतिक तस्वीर
चंडीगढ़:
'ज्ञानी जी' की बात मान ली गई तो अब से जब भी आप शराब पीकर घर जाएंगे तो आपकी बीवी यह नहीं कह पाएंगी कि आप नशे में हैं। यही नहीं पुलिसकर्मी भी आपको खुलेआम शराब पीने पर नशीले पदार्थ के सेवन के आरोप में गिरफ्तार नहीं कर पाएंगे।
सुनने में भले ही यह विचित्र लगे, लेकिन सुरजीत कुमार ज्ञानी शराब को 'नशीला' पदार्थ नहीं मानते हैं। अब आप सोच रहे होंगे आखिर ये ज्ञानी जी हैं कौन? तो जनाब इनकी तारीफ ये है कि ये पंजाब सरकार में स्वास्थ्य मंत्री का ओहदा रखते हैं। इनके जिम्मे ही राज्य के लोगों के स्वास्थ्य की बागडोर है।
ज्ञानी ने अपने निर्वाचन क्षेत्र बादल में एक नशामुक्ति केंद्र का उद्घाटन करने के दौरान पत्रकारों से कहा, 'मैं नहीं मानता कि शराब नशीला पदार्थ है। आप अल्कोहल को नशीला पदार्थ नहीं कह सकते। सेना में, पार्टियों में इसका सेवन किया जाता है।'
उन्होंने कहा, 'सरकार शराब बनाने के लिए लाइसेंस देती है। हम शराब की दुकानों की नीलामी करते हैं। जब तक ऐसा किया जाता है, शराब को नशा नहीं कहा जा सकता।'
अब तो आप भी कहेंगे... भई वाह! मंत्री जी की दलील में दम तो है। अगर यही बात है तो मंत्री जी... गुजरात की ही तरह पंजाब में भी शराब पर पाबंदी क्यों नहीं लगा देते।
सुनने में भले ही यह विचित्र लगे, लेकिन सुरजीत कुमार ज्ञानी शराब को 'नशीला' पदार्थ नहीं मानते हैं। अब आप सोच रहे होंगे आखिर ये ज्ञानी जी हैं कौन? तो जनाब इनकी तारीफ ये है कि ये पंजाब सरकार में स्वास्थ्य मंत्री का ओहदा रखते हैं। इनके जिम्मे ही राज्य के लोगों के स्वास्थ्य की बागडोर है।
ज्ञानी ने अपने निर्वाचन क्षेत्र बादल में एक नशामुक्ति केंद्र का उद्घाटन करने के दौरान पत्रकारों से कहा, 'मैं नहीं मानता कि शराब नशीला पदार्थ है। आप अल्कोहल को नशीला पदार्थ नहीं कह सकते। सेना में, पार्टियों में इसका सेवन किया जाता है।'
उन्होंने कहा, 'सरकार शराब बनाने के लिए लाइसेंस देती है। हम शराब की दुकानों की नीलामी करते हैं। जब तक ऐसा किया जाता है, शराब को नशा नहीं कहा जा सकता।'
अब तो आप भी कहेंगे... भई वाह! मंत्री जी की दलील में दम तो है। अगर यही बात है तो मंत्री जी... गुजरात की ही तरह पंजाब में भी शराब पर पाबंदी क्यों नहीं लगा देते।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
शराब, पुलिसकर्मी, सुरजीत कुमार ज्ञानी, पंजाब, स्वास्थ्य मंत्री, Punjab Health Minister, Surjeet Singh Jyani, Alcohol