विज्ञापन
This Article is From Nov 13, 2020

पंजाब के किसान यूनियन नेताओं ने केंद्र के समक्ष रखी मांगें, कहा-पूरी नहीं होने तक जारी रहेगा आंदोलन

सुखदर्शन सिंह ने कहा कि हमने मांग की है कि पराली जलाने के लिए जो 5 साल तक की सजा और एक करोड़ तक के जुर्माने का प्रावधान किया गया है वह भी किसानों के खिलाफ है और इसे वापस लिया जाना चाहिए.

पंजाब के किसान यूनियन नेताओं ने केंद्र के समक्ष रखी मांगें, कहा-पूरी नहीं होने तक जारी रहेगा आंदोलन
पंजाब के किसान यूनियन नेताओं ने दिल्‍ली में कृषि और रेल मंत्री से भेंट की
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
कहा, तीनों कृषि कानून वापस लिए जाएं
इलेक्ट्रिसिटी एक्ट 2020 को भी वापस किया जाए
किसान नेताओं पर दर्ज मामले भी लिए जाएं वापस
नई दिल्ली:

पंजाब राज्‍य के किसान यूनियन के नेताओं ने शुक्रवार को केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर (Narendra Singh Tomar) और रेलवे मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal) के समक्ष कुछ मांगें रखी है. इन नेताओं ने कहा है कि केंद्र सरकार जब तक हमारी इन मांगों को स्‍वीकार नहीं करती, पंजाब में किसानों का आंदोलन चलता रहेगा. पंजाब के किसान यूनियन के लीडर सुखदर्शन सिंह ने NDTV को बताया, 'हमने कृषि मंत्री और रेल मंत्री के  सामने मांग रखी है कि कृषि सुधार से जुड़े तीनों कानूनों को तत्काल वापस लिया जाए क्योंकि इसके जरिए कॉर्पोरेट की पकड़ कृषि क्षेत्र पर काफी मजबूत हो जाएगी.
 इसके अलावा हमने यह भी मांग रखी है कि इलेक्ट्रिसिटी एक्ट 2020 को वापस किया जाए.

पंजाब : राहुल गांधी ने किसानों से कहा, सत्ता में आते ही रद्द करेंगे काले कृषि कानून

सुखदर्शन सिंह ने कहा कि हमने मांग की है कि पराली जलाने के लिए जो 5 साल तक की सजा और एक करोड़ तक के जुर्माने का प्रावधान किया गया है वह भी किसानों के खिलाफ है और इसे वापस लिया जाना चाहिए.इसके अलावा जेलों में बंद किसान नेताओं और जिन किसानों के खिलाफ मामले दर्ज किए गए हैं उन्‍हें वापस लेने की मांग भी केंद्र सरकार से की गई है. पंजाब की जो आर्थिक नाकेबंदी  की गई है उसे तत्काल हटाया जाए और पंजाब में गुड्स ट्रेन को चलाने की मंजूरी भारत सरकार दे. यूनियन नेताओं ने चेतावनी भरे लहजे में कहा है कि जब तक भारत सरकार हमारी मांगों को नहीं मानती हमारा आंदोलन पंजाब में चलता रहेगा.

सरकार और किसानों में नहीं बनी बात

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: