आप की इस घोषणा के बाद कैप्टन अमरिंदर सिंह ने बुधवार को ही ट्विटर पर मोर्चा खोलते हुए केजरीवाल पर आरोप लगाया कि आप द्वारा इस सीट से जरनैल सिंह को खड़ा करने का मतलब है कि आप ने बादल के साथ साठगांठ कर ली है. दरअसल अमरिंदर का मानना है कि जरनैल मुख्यमंत्री बादल के खिलाफ एक कमजोर उम्मीदवार हैं.
Jarnail’s nomination bid from Lambi shows AAP-SAD collusion to ensure Badal’s victory. Reeks of an underhand deal!
— Capt.Amarinder Singh (@capt_amarinder) December 28, 2016
इस पर आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने पंजाब कांग्रेस प्रमुख पर निशाना साधते हुए उनसे पूछा कि सर क्या आप पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल या उप मुख्यमंत्री सुखबीर बादल या सुखबीर के साले बिक्रम मजीठिया के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे या किसी ''सुरक्षित सीट'' से लड़ेंगे?
केजरीवाल को चुनौती देते हुए कैप्टन अमरिंदर ने पलटवार करते हुए ट्वीट किया कि बादल परिवार की कहानी तो अब खत्म हो गई. आप बताइए कि आप चुनाव कहां से लड़ेंगे, मैं वहीं आकर आपके खिलाफ चुनाव लड़ूंगा.Sir, r u fighting against Prakash Badal ji or sukhbir Badal or Majithia or safe seat? https://t.co/ceSoAxNPn8
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) December 28, 2016
उसके बाद आज सुबह केजरीवाल ने उनको जवाब देते हुए ट्वीट किया कि सर आप मुझसे लड़ रहे हैं, बादल परिवार/ड्रग्स के खिलाफ नहीं. बादल परिवार भी कह रहा है कि वे मुझसे लड़ेंगे. इससे जाहिर होता है कि आप दोनों की इच्छा एक-दूसरे से लड़ने के बजाय मुझसे लड़ने की है.Badals' story is over. You tell me where you're contesting from and I will come fight you there! https://t.co/rpghXJoSwo
— Capt.Amarinder Singh (@capt_amarinder) December 28, 2016
इसके जवाब में कैप्टन ने कहा कि मैंने अरुण जेटली-मजीठिया को उस वक्त हराया था जब आपको पंजाब के बारे में कुछ पता भी नहीं था. लेकिन यह तो बताइए कि आप मुझसे लड़ने में इतना डर क्यों रहे हैं?So, u r fighting me, not Badals/drugs. Badals also say they will fight against me. U n Badals wish to fight agnst me not agnst each other https://t.co/VXtZrIlgqs
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) December 29, 2016
I've defeated Jaitely-Majithia combine when you didn't even know a thing about Punjab. But tell us, why are you so scared of fighting me? https://t.co/qXKFNluReM
— Capt.Amarinder Singh (@capt_amarinder) December 29, 2016
इस पर केजरीवाल ने कहा कि मैं पंजाब चुनाव नहीं लड़ रहा हूं. इस लिहाज से आपकी चुनौतियां खोखली हैं. हम बादल/मजीठिया के खिलाफ लड़ रहे हैं, जिन्होंने पंजाब को ड्रग्स के चंगुल में धकेला है. और आप उनसे लड़ने के बजाय हमसे लड़ रहे हैं?
I m not fighting punjab elex. So, ur challenge hollow. We r fighting Badals/Majithia, who sunk Punjab in drugs. N u r fighting us, not them? https://t.co/yxtvCGv0Xo
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) December 29, 2016
इस पर अमरिंदर ने जवाब देते हुए कहा कि हमें हमेशा से पता था कि पंजाब में आपकी यात्राएं महज ड्रामा है. अब आपने सच्चाई को स्वीकार (चुनाव नहीं लड़ने की बात) कर लिया है. इस लिहाज से पिछले कई महीनों से लगातार झूठ बोलने और झूठे वादे करने के लिए आपको माफी मांगनी चाहिए.
Always knew your screeching in Punjab was pure drama!Now that you've conceded,apologise for your months of lies & false personal commitments https://t.co/Yigu9ZlQj3
— Capt.Amarinder Singh (@capt_amarinder) December 29, 2016
उल्लेखनीय है कि अक्टूबर में इन दोनों के बीच ट्विटर वार हुई थी. उस वक्त केजरीवाल ने कैप्टन अमरिंदर पर आरोप लगाते हुए कहा था कि वह अपने चुनाव अभियान में 'ड्रग्स के पैसे' का इस्तेमाल कर रहे हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं