पंजाब चुनाव : संयुक्त समाज मोर्चा के नेता राजेवाल का 'आप' के साथ गठबंधन से इनकार

संयुक्त समाज मोर्चा के नेता बलबीर सिंह राजेवाल ने कहा कि वे एक सप्ताह के भीतर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर देंगे

पंजाब चुनाव : संयुक्त समाज मोर्चा के नेता राजेवाल का 'आप' के साथ गठबंधन से इनकार

संयुक्त समाज मोर्चा के नेता बलबीर सिंह राजेवाल.

चंडीगढ़:

संयुक्त समाज मोर्चा के नेता बलबीर सिंह राजेवाल ने अगले महीने होने वाले पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन से रविवार को इंकार किया और कहा कि वे एक सप्ताह के भीतर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर देंगे. केंद्र के अब वापस ले लिए गए कृषि कानून के खिलाफ आंदोलन में हिस्सा लेने वाले पंजाब के विभिन्न किसान संगठनों ने पिछले महीने अपना राजनीतिक मोर्चा शुरू किया था और विधानसभा चुनाव लड़ने की घोषणा की थी.

संयुक्त समाज मोर्चा (SSM) के नेताओं ने रविवार को किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी के साथ बातचीत की, जिन्होंने चुनाव मैदान में उतरने के लिए संयुक्त संघर्ष पार्टी की शुरुआत की है. राजेवाल ने चंडीगढ़ में संवाददाताओं से कहा कि मोर्चा का आम आदमी पार्टी (आप) के साथ कोई गठजोड़ नहीं होगा.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

राजेवाल ने उन अटकलों को निराधार करार दिया, जिसमें दावा किया गया कि उनके राजनीतिक मोर्चे को 60 सीटें चाहिए थीं जबकि आप ने केवल 10 सीटों की पेशकश की. यह पूछे जाने पर कि क्या वे किसी अन्य पार्टी के साथ गठबंधन करेंगे, राजेवाल ने कहा, ''समय आने पर देखेंगे.''



(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)