पंजाब विधानसभा चुनाव (Punjab Assembly elections 2022) के नतीजों से पहले सीएम चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) कुछ अलग अंदाज में नजर आए. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह बकरी का दूध निकालते दिख रहे हैं. नतीजों से पहले चन्नी भदौर पहुंचे और बकरी का दूध निकालते दिखे. यह वीडियो चरणजीत सिंह चन्नी के वैरिफाइड ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया है. इसमें वह एक बोतल में बकरी का दूध निकालकर भरते दिख रहे हैं. वीडियो में वह यह कहते भी दिख रहे हैं कि मैं पूरा एक्सपर्ट हूं.बता दें कि सीएम चन्नी ने चमकौर साहिब के साथ भदौर से भी चुनाव लड़ा है.
इसे लेकर शिरोमणि अकाली दल के नेता सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि मैं चरणजीत चन्नी से आग्रह करता हूं कि नौटंकी के मोड से बाहर आएं और सरकार के कम से कम शेष बचे कुछ घंटों के लिए काम में भाग लें. कार्यालय में अपने शेष आखिरी बचे घंटों में लोगों की समस्याओं को सुनने के बजाय वह बकरी का दूध निकाल रहे हैं, जिससे पता चलता है कि उन्होंने पंजाब में सरकार का मजाक ही बना दिया है.
Village Ballo, Bhadaur pic.twitter.com/ZRGmklHTiT
— Charanjit S Channi (@CHARANJITCHANNI) March 8, 2022
गौरतलब है कि पंजाब में आम आदमी पार्टी सबसे बड़े दल के तौर पर उभर सकती है. एग्जिट पोल के औसत से इसके संकेत मिल रहे हैं. सभी एग्जिट पोल का औसत यानी पोल ऑफ एग्जिट पोल की बात करें तो आप को पंजाब में 66-67 सीटें मिल सकती हैं, जबकि बहुमत का आंकड़ा 59 है. कांग्रेस को 25 सीटें मिलने के आसार हैं, जबकि अकाली दल 22 सीटें मिलने के संकेत एग्जिट पोल दे रहे हैं. बीजेपी गठबंधन को 4 सीटें मिल सकती हैं.
I urge @CHARANJITCHANNI to come out of nautanki mode & attend to governance at least for the remaining few hours at his disposal. His goat milking gimmick instead attending to people's problems till his last minute at office sums up how Cong reduced governace to a joke in Pb. 2/4 pic.twitter.com/06Jh1odlwc
— Sukhbir Singh Badal (@officeofssbadal) March 9, 2022
न्यूज एक्स और पोल स्ट्रैट के अनुसार पंजाब (Punjab Election) में आम आदमी पार्टी को 56 से 61 सीटें मिल सकती हैं. अकाली को 22 से 26 सीटें और कांग्रेस को 24 से 29 और बीजेपी के गठबंधन को 1 से 6 सीटें मिलने के आसार हैं. पंजाब में बहुमत का आंकड़ा 59 का है. पंजाब विधानसभा चुनाव की सभी 117 सीटों पर मतदान 20 फरवरी को खत्म हो चुका है और अब सबकी निगाहें इस बात पर लगी हैं कि बाजी किसके हाथ लगेगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं