विज्ञापन
This Article is From Mar 22, 2018

सोशल मीडिया पर पंजाब विधानसभा की कार्यवाही का प्रसारण कराने पर होगी जांच

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार एक विपक्षी विधायक सदन के भीतर फेसबुक पर‘लाइव’हो गया था. इसके बाद ही मुख्यमंत्री ने विपक्ष के एक सदस्य द्वारा विधानसभा के नियम- कायदों के उल्लंघन पर गहरी चिंता जताई थी.

सोशल मीडिया पर पंजाब विधानसभा की कार्यवाही का प्रसारण कराने पर होगी जांच
प्रतीकात्मक चित्र
नई दिल्ली: पंजाब विधानसभा अध्यक्ष राणा के पी सिंह ने विधानसभा की कार्यवाहियों का कथित रूप से सीधा प्रसारण करने को लेकर जांच के आदेश दिए हैं. विधानसभा अध्यक्ष ने यह आदेश तब दिया जब मुख्यमंत्री अमरेन्दर सिंह ने प्रश्नकाल के दौरान यह मुद्दा उठाया. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार एक विपक्षी विधायक सदन के भीतर फेसबुक पर‘लाइव’हो गया था. इसके बाद ही मुख्यमंत्री ने विपक्ष के एक सदस्य द्वारा विधानसभा के नियम- कायदों के उल्लंघन पर गहरी चिंता जताई थी.

यह भी पढ़ें: शिवसेना कार्यकर्ता ने की आत्महत्या, GST और नोटबंदी को बताया जिम्मेदार

उन्होंने कहा कि यह एक गंभीर मामला है. राज्य के तकनीकी शिक्षा मंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने मामले की जांच का आग्रह किया. विधानसभा अध्यक्ष ने इस पर सहमति जताई. मंत्री ने विधानसभा अध्यक्ष से यह भी आग्रह किया कि वह सभी विधायकों को विधानसभा के नियम- कायदों का सख्ती से पालन करने का निर्देश दें. (इनपुट भाषा से)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com