विज्ञापन
This Article is From Nov 07, 2021

पंजाब विधानसभा चुनावः ''सभी 117 सीटों पर लड़ेगी भाजपा'', प्रदेश पार्टी प्रमुख ने कहा

2017 के विधानसभा चुनावों में, कांग्रेस ने 77 सीटें जीतकर राज्य में पूर्ण बहुमत हासिल किया था और 10 साल बाद शिअद-भाजपा सरकार को बाहर कर दिया था.

पंजाब विधानसभा चुनावः ''सभी 117 सीटों पर लड़ेगी भाजपा'', प्रदेश पार्टी प्रमुख ने कहा
पंजाब विधानसभा चुनाव में सभी 117 सीटों पर लड़ेगी भाजपा: प्रदेश पार्टी प्रमुख (प्रतीकात्मक तस्वीर)
चंडीगढ़:

भारतीय जनता पार्टी (BJP) राज्य में आगामी विधानसभा चुनावों में पंजाब की सभी 117 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. पंजाब में 2022 में विधानसभा चुनाव (Punjab Assembly Polls 2022) होने हैं. पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में वर्चुअली भाग लेने के बाद पंजाब भाजपा अध्यक्ष अश्विनी शर्मा (Ashwini Sharma) ने यह जानकारी दी है. बता दें कि दिल्ली में आज रविवार को भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेंद्र ने की.

2017 के विधानसभा चुनावों में, कांग्रेस ने 77 सीटें जीतकर राज्य में पूर्ण बहुमत हासिल किया था और 10 साल बाद शिअद-भाजपा सरकार को बाहर कर दिया था.

आम आदमी पार्टी 117 सदस्यीय पंजाब विधानसभा में 20 सीटें जीतकर दूसरी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. शिरोमणि अकाली दल (शिअद) केवल 15 सीटें ही जीत सका जबकि भाजपा को 3 सीटें मिलीं.

पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा शामिल हुए. सूत्रों की मानें तो बैठक में आगामी सात विधानसभा चुनावों को लेकर चर्चा हुई.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com