वर्ष 1984 के सिख-विरोधी दंगों के संदर्भ में राहुल गांधी के हालिया बयान के विरोध में सिख समुदाय के लोगों ने नई दिल्ली में कांग्रेस मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। ये लोग हाथों में बैनर, तख्तियां और काले झंडे लिए हुए कांग्रेस के खिलाफ नारे लगा रहे थे और इंसाफ की मांग कर रहे थे।
अकाली दल की अगुवाई में पहुंचे प्रदर्शनकारी राहुल गांधी के उस बयान से नाराज थे, जिसमें उन्होंने एक निजी चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा था कि 1984 के दंगों में कुछ कांग्रेसी शायद शामिल थे, लेकिन उन्हें सजा मिल चुकी है।
राहुल ने यह भी दावा किया था कि सिखों के कत्लेआम में तब की सरकार शामिल नहीं थी। प्रदर्शनकारी मांग कर रहे थे कि राहुल गांधी दंगों में शामिल कांग्रेसियों के नाम सामने लाएं। एक प्रदर्शनकारी ने कहा, सीबीआई को राहुल गांधी से पूछना चाहिए कि वह किन लोगों की बात कर रहे थे।
कांग्रेस मुख्यालय के बाहर चार स्तरों पर बैरिकेडिंग की गई थी, ताकि प्रदर्शनकारी कांग्रेस मुख्यालय के भीतर प्रवेश न कर सकें। हालांकि कुछ प्रदर्शनकारियों ने बैरिकेड तोड़कर आगे बढ़ने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक दिया और बसों में भरकर वहां से हटा दिया।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं