Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
मध्य दिल्ली में कुछ अहम सड़कों को यातायात के लिए बंद कर दिया गया है, ताकि कांग्रेस के दफ्तर या सोनिया गांधी के घर के बाहर प्रदर्शनकारी अधिक संख्या में न पहुंच पाएं।
प्रदर्शनकारियों ने यहां दो बैरिकेट्स तोड़ दिए। हाथों में पुतले और तख्तियां लिए ये लोग सोनिया के खिलाफ नारे लगा रहे थे। यहां भारी संख्या में पुलिसबल तैनात है। मध्य दिल्ली में कुछ अहम सड़कों को यातायात के लिए बंद कर दिया गया है, ताकि कांग्रेस के दफ्तर या सोनिया गांधी के घर के बाहर प्रदर्शनकारी अधिक संख्या में न पहुंच पाएं।
उल्लेखनीय है कि सिख विरोधी दंगों के एक मामले में सज्जन कुमार के दोषमुक्त सिद्ध होने के खिलाफ बुधवार को भी क्रुद्ध सिख प्रदर्शनकारियों ने जम्मू-कश्मीर राजमार्ग को रोक दिया था और राजधानी दिल्ली में मेट्रो सेवाओं को भी बाधित किया था। प्रदर्शनकारियों का एक दल पश्चिमी दिल्ली के सुभाष नगर मेट्रो स्टेशन में प्रवेश कर गया था और दिन में करीब 12 बजकर 45 मिनट पर पटरी पर बैठ गया, जिससे सेवाएं बाधित हुई थीं। एहतियाती कदम के तहत सुभाष नगर और तिलक नगर मेट्रो स्टेशन को कुछ समय के लिए बंद कर दिया गया था।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
सज्जन कुमार, सिख विरोधी दंगा, 1984 दंगा, सज्जन कुमार के खिलाफ प्रदर्शन, Sajjan Kumar, Anti Sikh Riots, 1984 Sikh Riots, Protest Against Sajjan Kumar