विज्ञापन
This Article is From Apr 12, 2018

संसद में विरोध केंद्र सरकार द्वारा प्रायोजित : शशि थरूर

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने कहा कि भाजपा नहीं चाहती थी कि अविश्वास प्रस्ताव के माध्यम से संसद के भीतर सरकार की कमियों को लेकर चर्चा हो.

संसद में विरोध केंद्र सरकार द्वारा प्रायोजित : शशि थरूर
शशि थरूर की फाइल फोटो
नई दिल्ली: कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने केंद्र सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि संसद में विरोध सरकार द्वारा प्रयोजित विरोध था, क्योंकि सरकार चर्चा से भागना चाह रही थी. थरूर ने कहा कि संसद को बाधित करने का आरोप कांग्रेस पर लगाया जाता है जो पूरी तरह से बेबुनियाद है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के सांसद अपनी जगह पर थे. हम आसन के सामने नहीं गए थे, लेकिन वहां विरोध भाजपा के एनडीए के साथी ही कर रहे थे. खासकर तेलगु देशम पार्टी के सदस्य आंध्र प्रदेश को विशेष दर्जा देने की मांग कर रहे थे.10 दिन के बाद जब वे लोग शांत हुए तब एआईएडीएमके के सांसद कावेरी विवाद को लेकर आ गए.

यह भी पढ़ें: शशि थरूर की सरकार से अपील, दोबारा परीक्षा से 12वीं के छात्रों को छूट दी जाए

एआईएडीएमके तमिलनाडु में भाजपा की मदद से चल रही है. अभी तक इन दलों ने कोई भी विरोध नहीं किया था. थरूर ने कहा कि उन्हें लग रहा है कि यह सरकार द्वारा प्रायोजित विरोध है. जैसे वह प्रवासी भारतीयों के लिए प्राक्सी वोटिंग चाहते हैं. इसी तरह संसद के भीतर भी उन्होंने प्राक्सी विरोध करवा दिया.

यह भी पढ़ें: विदेशों में भारतीयों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए नया तंत्र बनाएं : संसदीय समिति

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने कहा कि भाजपा नहीं चाहती थी कि अविश्वास प्रस्ताव के माध्यम से संसद के भीतर सरकार की कमियों को लेकर चर्चा हो. संख्या बल के आधार पर भाजपा अविश्वास प्रस्ताव में जीत हासिल करती, लेकिन वह चर्चा नहीं चाहते थे. वह नहीं चाहते थे कि देश सरकार के खिलाफ आरोपों को सुने. (इनपुट भाषा से) 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: