विज्ञापन
This Article is From Jul 16, 2015

वन रैंक वन पेंशन मुद्दा : पूर्व सैनिकों को अन्ना, ममता और सीपीएम का साथ मिला

वन रैंक वन पेंशन मुद्दा : पूर्व सैनिकों को अन्ना, ममता और सीपीएम का साथ मिला
अन्ना हजारे (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: वन रैंक वन पेंशन के मुद्दे पर दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना पर बैठे पूर्व सैनिकों ने सरकार को अल्टीमेटम दिया है कि एक हफ्ते के अंदर उनकी मांग नहीं माने-जाने पर वे अपना आंदोलन और तेज कर देंगे।

इस बीच टीएमसी 21 जुलाई को संसद में इस मामले में सरकार को घेरेगी और 26 जुलाई को खुद समाजसेवी अन्ना हजारे भी जंतर-मंतर पर धरना करेंगे।

फिलहाल पूर्व सैनिकों भूख हड़ताल देश में 70 जगहों पर चल रही है। सैनिकों की मांग है कि सरकार वन रैंक वन पेंशन को लागू करे। एक महीने तक धरने के बावजूद सरकार की ओर से कोई ठोस पहल न होने पर पूर्व सैनिकों ने फैसला लिया है वे अपना आंदोलन और तेज करेंगे। न केवल दिल्ली में बल्कि देश के तमाम जिलों में।

मेजर जनरल सतबीर सिंह ने कहा कि हम अब अपना प्रदर्शन देश में 700 से ज्यादा जगहों पर करेंगे। हर राज्य में जाएंगे और बताएंगे कि जिसने वादा पूरा नहीं किया उसका साथ लोग न दें। वैसे अब पूर्व सैनिकों को अब टीएमसी का साथ मिला है। खुद ममता ने अपने सांसद डेरेक ओ ब्रायन को भेजा और वादा किया है कि उसके सारे सांसद इस मुद्दे को संसद में 21 जुलाई को उठाएंगे।

सीपीएम के सीताराम येचुरी ने चिट्ठी भेजकर इस मुद्दे को अपना समर्थन दिया है। साथ ही समाजसेवी अन्ना हजारे ने कहा कि वह करगिल विजय दिवस 26 जुलाई को जंतर-मंतर में सैनिकों के साथ धरने पर बैठेंगे। पूर्व सैनिक नाराजगी इस बात को लेकर है कि सरकार अपने वायदों को पुरा क्यों नहीं कर रही। अन्ना जब 23 जुलाई से अपना आंदोलन और उग्र करेंगे तो सरकार के लिए और मुश्किल खड़ी होगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
वन रैंक वन पेंशन, पूर्व सैनिकों का आंदोलन, अन्ना हजारे, ममता बनर्जी, One Rank One Pension, Anna Hazare, Mamta Benerjee
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com