विज्ञापन
This Article is From Jul 20, 2015

वैट बढ़ाने पर हरियाणा में पेट्रोल पंप मालिकों की हड़ताल, लोग परेशान

वैट बढ़ाने पर हरियाणा में पेट्रोल पंप मालिकों की हड़ताल, लोग परेशान
प्रतीकात्मक फोटो
चंडीगढ़: हरियाणा में वैट की दर बढ़ाए जाने के विरोध में सोमवार से पट्रोल पंप मालिक बेमियादी हड़ताल पर हैं।  पेट्रोल पंप डीलर ऐसोसिएशन का दावा है कि हरियाणा के करीब 2,300 पट्रोल पंप इस हड़ताल में शामिल हैं। पेट्रोल पंप मालिकों की इस हड़ताल से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

दरअसल, हरियाणा सरकार की ओर से दिल्ली और पंजाब के रेट में बराबरी लाने के लिए वेट की दर बढ़ाई गई थी। सरकार चाहती थी कि दिल्ली से पंजाब तक जीटी रोड बेल्ट पर एक रेट से पेट्रोल और डीजल मिले, लेकिन पेट्रोल पंप मालिक इसका विरोध कर रहे हैं।  

पंप मालिकों के मुताबिक रेट को बराबर करने से उनकी बिक्री पर असर पड़ेगा। हरियाणा में हर महीने करीब 5 लाख किलो लीटर डीजल की बिक्री होती है और अनुमान है कि वैट की बढ़ी दर के बाद इस बिक्री में 30 फीसदी की गिरावट आएगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
हरियाणा, वैट, विरोध प्रदर्शन, हड़ताल, Haryana, VAT, Against, Strike, Petrol Pump, पेट्रोल पंप
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com