विज्ञापन
This Article is From Dec 19, 2012

गैंगरेप के विरोध में संसद से सड़क तक जोरदार प्रदर्शन

नई दिल्ली: पूरे देश में आज भी दिल्ली गैंगरेप कांड को लेकर लोगों में गुस्सा दिखाई दे रहा है। उग्र प्रदर्शनकारियों ने दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के घर की तरफ बढ़ना शुरू किया, तो पुलिस ने उन्हें खदेड़ने के लिए पानी की बौछारें कीं।

मुख्यमंत्री आवास की ओर जाने वाली मुख्य सड़क को पुलिस ने बंद कर दिया है। शीला दीक्षित के खिलाफ नारेबाजी कर रहे लोग राजधानी में महिलाओं की सुरक्षा बढ़ाने के लिए तत्काल कदम उठाने की मांग कर रहे थे।

गैंगरेप के इस घिनौने मामले के विरोध में संसद भवन में आज बीजेपी महिला सांसद धरने पर बैठीं, तो दिल्ली पुलिस के मुख्यालय के बाहर लोग अपने गुस्से का इजहार करने के लिए जमा हुए। जंतर-मंतर पर भी बीजेपी ने दिल्ली में कानून-व्यवस्था की बिगड़ती स्थिति के विरोध में प्रदर्शन किया।

इस मसले पर बहस की मांग को लेकर एनडीए की महिला सांसदों ने संसद के बाहर और भीतर दोनों जगह प्रदर्शन किया। इस मुद्दे पर बहस की मांग को लेकर एनडीए की महिला सांसद वेल में आ गईं और नारेबाजी करने लगीं। इसके बाद स्पीकर मीरा कुमार ने भी मौजूदा कानून को नाकाफी बताते हुए कहा कि वह भी चाहती हैं कि इस पर चर्चा हो, क्योंकि यह काफी गंभीर मुद्दा है। भारी हंगामे के बीच सदन की कार्यवाही दो बजे तक के लिए स्थगित करनी पड़ी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्ली गैंगरेप, बस में रेप, गैंगरेप का विरोध, Delhi Gangrape, Rape In Bus, Rape Protest