विज्ञापन
This Article is From Aug 10, 2013

किश्तवाड़ में हिंसक झड़प की जांच के आदेश, कर्फ्यू जारी

किश्तवाड़: जम्मू-कश्मीर सरकार ने किश्तवाड़ में शुक्रवार को हुई हिंसा की उच्च-स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं। जम्मू से करीब 230 किलोमीटर दूर इस जिले में आज भी कर्फ्यू लगा हुआ है। इस हिंसा में दो लोग मारे गए थे और 20 अन्य घायल हो गए थे।

जम्मू क्षेत्र के मंडलीय आयुक्त शांतमनु ने पीटीआई को बताया, किश्तवाड़ में दूसरे दिन भी कर्फ्यू जारी है। सेना की तैनाती के बाद स्थिति सामान्य हो गई है, लेकिन तनाव अभी बना हुआ है।

जिले में दो समुदायों में हुई झड़पों में दो लोग मारे गए थे और कम से कम 20 अन्य घायल हो गए थे। इन हिंसक झड़पों के चलते कानून-व्यवस्था बनाने में स्थानीय प्रशासन की मदद के लिए सेना को बुलाया गया था। अधिकारियों के मुताबिक आज किसी भी अप्रिय घटना की कोई खबर नहीं है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
किश्तवाड़ हिंसा, किश्तवाड़ सामुदायिक झड़प, जम्मू-कश्मीर सरकार, Kishtwar Protests, Kishtwar Violence, Jammu And Kashmir