भारत की जनता कोरोनावायरस से बड़ी जंग लड़ रही है. कोरोना के चलते देशभर में हालात गंभीर बने हुए हैं. कोरोना के प्रकोप से बचने के लिए वैक्सीनेशन बेहद जरूरी हो गया है. लेकिन कोरोना काल में वैक्सीन की बढ़ती मांग के बीच देश में वैक्सीन की कमी साफ तौर पर देखी जा रही है. वैक्सीन की कमी को लेकर अब कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है.
प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर कहा, "भारत सबसे बड़ा वैक्सीन उत्पादक देश है. भाजपा सरकार ने 12 अप्रैल को टीका उत्सव मना दिया, लेकिन वैक्सीन की कोई व्यवस्था नहीं की और इन 30 दिनों में हमारे टीकाकरण में 82% की गिरावट आई."
भारत सबसे बड़ा वैक्सीन उत्पादक देश है।
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) May 12, 2021
भाजपा सरकार ने 12 अप्रैल को टीका उत्सव मना दिया, लेकिन वैक्सीन की कोई व्यवस्था नहीं की और इन 30 दिनों में हमारे टीकाकरण में 82% की गिरावट आई।
मोदी जी वैक्सीन फैक्ट्रियों में गए, फोटो भी खिंचाई मगर उनकी सरकार ने वैक्सीन का पहला ऑर्डर 1/2 pic.twitter.com/5VEOhQNbmN
प्रियंका गांधी ने पीएम मोदी पर तंज करते हुए आगे लिखा, "मोदी जी वैक्सीन फैक्ट्रियों में गए, फोटो भी खिंचाई मगर उनकी सरकार ने वैक्सीन का पहला ऑर्डर जनवरी 2021 में क्यों किया? अमरीका और अन्य देशों ने हिंदुस्तानी वैक्सीन कंपनियों को बहुत पहले ऑर्डर दे रखा था. इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा?"
उन्होंने आगे कहा, "घर-घर वैक्सीन पहुंचाए बिना कोरोना से लड़ना असम्भव है."
जनवरी 2021 में क्यों किया?
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) May 12, 2021
अमरीका और अन्य देशों ने हिंदुस्तानी वैक्सीन कंपनियों को बहुत पहले ऑर्डर दे रखा था। इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा?
घर-घर वैक्सीन पहुंचाए बिना कोरोना से लड़ना असम्भव है। 2/2
वहीं, इससे पहले प्रियंका गांधी वाड्रा ने सेंट्रल विस्टा परियोजना को लेकर भाजपा सरकार पर निशाना साधा था और कहा था कि प्रधानमंत्री के लिए नया घर बनाने के बजाय लोगों की जान बचाने के लिए संसाधनों का इस्तेमाल करना चाहिए.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं