विज्ञापन
This Article is From Sep 25, 2020

किसान बिल : कांग्रेस ने भरी हुंकार, प्रियंका गांधी बोलीं- किसानों को खरबपतियों का गुलाम बनने पर किया जाएगा मजबूर

प्रियंका गांधी ने शुक्रवार को अपने ट्वीट में लिखा- "किसानों से MSP छीन ली जाएगी. उन्हें कांट्रेक्ट फार्मिंग के जरिए खरबपतियों का गुलाम बनने पर मजबूर किया जाएगा."

किसान बिल : कांग्रेस ने भरी हुंकार, प्रियंका गांधी बोलीं- किसानों को खरबपतियों का गुलाम बनने पर किया जाएगा मजबूर
किसान बिल के विरोध में भारत बंद पर कांग्रेस का समर्थन (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

कृषि क्षेत्र से जुड़े विधेयकों (Farm Bills) के विरोध में देशभर के किसानों ने भारत बंद (Bharat Bandh) बुलाया है. पंजाब और हरियाणा समेत अन्य जगहों के किसान पिछले काफी दिनों से किसान बिल के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. विपक्षी दलों ने भी किसान बिल के मुद्दे पर सरकार को घेरने की तैयार कर ली है. कांग्रेस (Congress) ने भारत बंद में किसानों और मजदूरों के साथ खड़े होने का आह्वान किया है. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) ने बीजेपी पर जोरदार हमला बोला है. 

प्रियंका गांधी ने शुक्रवार को अपने ट्वीट में लिखा- "किसानों से MSP छीन ली जाएगी. उन्हें कांट्रेक्ट फार्मिंग के जरिए खरबपतियों का गुलाम बनने पर मजबूर किया जाएगा. न दाम मिलेगा, न सम्मान. किसान अपने ही खेत पर मजदूर बन जाएगा. भाजपा का कृषि बिल ईस्ट इंडिया कम्पनी राज की याद दिलाता है. हम ये अन्याय नहीं होने देंगे."

वहीं, कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने वीडियो शेयर करते हुए कहा, "पेट में अंगारे और मन में तूफ़ाँ लिए देश का अन्नदाता किसान और भाग्यविधाता खेत मज़दूर भारत बंद करने को मजबूर है. अहंकारी मोदी सरकार को न उसके मन की व्यथा दिखती न उसकी आत्मा की पीड़ा महसूस होती. आइये, भारत बंध में किसान-मज़दूर के साथ खड़े हों, संघर्ष का संकल्प लें." 

भारतीय किसान यूनियन समेत विभिन्न किसान संगठन भारत बंद में शामिल हैं. किसान संगठनों को कांग्रेस, राजद, समाजवादी पार्टी, अकाली दल, आप, टीएमसी समेत कई राजनीतिक दलों का समर्थन मिला है. पंजाब के किसान कल (गुरुवार, 24 सितंबर) से ही तीन दिनों के रेल रोको आंदोलन पर हैं. वहां किसान रेलवे ट्रैक पर डटे हुए हैं और बिल को वापस लेने की मांग कर रहे हैं.

वीडियो: आज देशभर में किसानों ने बुलाया 'भारत बंद'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com