कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने उत्तर प्रदेश के बांदा राजकीय मेडिकल कॉलेज में आउटसोर्सिंग पर तैनात मेडिकल स्टाफ के काम पर तैनात छात्रा का वीडियो शेयर किया है. छात्रा कोरोनावायरस के इलाज के लिए बने आइसोलेशन सेंटर में तैनात है. उसका कहना है कि उसने कहा कि अस्पताल प्रशासन ने सेनेटाइजर और मॉस्क की मांग करने पर उनको टर्मिनेट कर दिया गया है. छात्रा का आरोप है कि उन लोगों की सैलरी भी बिना बताए काट दी गई है. छात्रा ने यह भी आरोप लगाया कि उन लोगों से कहा गया,'यहां से चले जाओ नहीं तो हाथ पैर तुड़वाया दूंगा... योगी जी का आदेश आया है आप लोगों को निकालने का'... प्रियंका गांधी ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कहा कि इस समय हमारे मेडिकल स्टाफ को सबसे ज्यादा सहयोग करने की जरूरत है. वे जीवनदाता हैं और योद्धा की तरह मैदान में हैं. बांदा में नर्सों और मेडिकल स्टाफ को उनकी निजी सुरक्षा के उपकरण न देकर और उनके वेतन काट करके बहुत बड़ा अन्याय किया जा रहा है. प्रियंका ने कहा, 'यूपी सरकार से मैं अपील करती हूँ कि ये समय इन योद्धाओं के साथ अन्याय करने का नहीं है बल्कि उनकी बात सुनने का है'.
..ये समय इन योद्धाओं के साथ अन्याय करने का नहीं है बल्कि उनकी बात सुनने का है।2/2
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) April 4, 2020
आपको बता दें कि सुरक्षा किट को लेकर कई जगहों पर डॉक्टर, नर्स और मेडिकल स्टाफ मांग कर रहे हैं हर ओर इनकी कमी की बातें सामने आ रही हैं.
..ये समय इन योद्धाओं के साथ अन्याय करने का नहीं है बल्कि उनकी बात सुनने का है।2/2
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) April 4, 2020
डॉक्टरों का कहना है कि जो मास्क दिए जा रहे हैं कि उनसे साधारण वायरस भी रोका नहीं जा सकता है. इस तरह की मांग दिल्ली स्थित एम्स के डॉक्टर भी कर रहे हैं. कोरोना वायरस के संक्रमण के बीच अस्पतालो में तैनात स्वास्थ्य कर्मियों की सुरक्षा के लेकर बड़ा सवाल उठ रहा है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं