विज्ञापन
This Article is From Oct 07, 2021

लखीमपुर खीरी कांड की निष्पक्ष जांच के लिए मंत्री इस्तीफा दें : प्रियंका गांधी

हिंसा के पीड़ित परिजनों से मुलाकात के बाद उन्होंने समाचार एजेंसी ANI से कहा, "लोकतंत्र में न्याय एक अधिकार है और मैं न्याय के लिए अपनी लड़ाई जारी रखूंगी. कल मैं जितने भी प्रभावित परिवारों से मिली, उन्होंने केवल न्याय की मांग की. निष्पक्ष जांच सुनिश्चित करने के लिए केंद्रीय मंत्री को इस्तीफा देना चाहिए."

प्रियंका गांधी ने लखीमपुर खीरी कांड की निष्पक्ष जांच के लिए केंद्रीय गृह राज्यमंत्री के इस्तीफे की मांग की है.

लखीमपुर खीरी:

कांग्रेस महासचिव और यूपी की प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) ने लखीमपुर खीरी कांड की निष्पक्ष जांच के लिए केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा के इस्तीफे की मांग की है. उन्होंने कहा है कि जब तक केद्रीय मंत्री इस्तीफा नहीं देते मामले की निष्पक्ष जांच नहीं हो सकती. उन्होंने यह भी पूछा कि इस कांड की जांच किसी सीटिंग जज से क्यों नहीं कराई जा रही? प्रियंका ने कहा कि जब किसी सीटिंग जज से निष्पक्ष जांच होगी तो मंत्री को इस्तीफा देना पड़ जाएगा.

हिंसा के पीड़ित परिजनों से मुलाकात के बाद उन्होंने समाचार एजेंसी ANI से कहा, "लोकतंत्र में न्याय एक अधिकार है और मैं न्याय के लिए अपनी लड़ाई जारी रखूंगी. कल मैं जितने भी प्रभावित परिवारों से मिली, उन्होंने केवल न्याय की मांग की. निष्पक्ष जांच सुनिश्चित करने के लिए केंद्रीय मंत्री को इस्तीफा देना चाहिए."

'मर्डर करके चुप नहीं कराया जा सकता'- BJP MP ने शेयर किया लखीमपुर खीरी का वीडियो

इससे पहले लखीमपुर खीरी कांड पर मचे बवाल के बाद योगी सरकार ने कल राहुल और प्रियंका गांधी समेत पांच कांग्रेस नेताओं को पीड़ित परिवारों से मिलने की इजाजत दी थी.  लखीमपुर खीरी पहुंचे राहुल और प्रियंका गांधी ने पीड़ित परिवारों से मुलाकात की थी. इसके बाद राहुल गांधी ने ट्वीट किया था कि जब तक न्याय नहीं मिलेगा, तब तक ये सत्याग्रह चलता रहेगा. उन्होंने मंत्री के इस्तीफे और मंत्री के बेटे की गिरफ्तारी की मांग की. राहुल  पहले लवप्रीत के परिजनों से मिले, फिर वो पत्रकार रमन कश्यम के घर भी पहुंचे. 

- - ये भी पढ़ें - -
* 'लखीमपुर खीरी की घटना केंद्रीय मंत्री और उनके बेटे की सुनियोजित साजिश थी' : FIR रिपोर्ट
* जिस कार ने किसानों को कुचला वो हमारी, लेकिन बेटा नहीं था सवार : केंद्रीय मंत्री ने NDTV से कहा
* लखीमपुर खीरी कांड में काउंटर FIR, BJP वर्कर ने हत्या, मारपीट और बलवा करने के लगाए आरोप

इसके बाद राहुल और प्रियंका नछत्तर सिंह के परिवार वालों से भी मिले. इस दौरान दोनों ने पीड़ितों के साथ होने का भरोसा दिया और कहा कि वो उन्हें न्याय दिलाकर रहेंगे. प्रियंका गांधी ने कहा कि इंसाफ़ तभी मिलेगा जब आरोपियों की गिरफ़्तारी होगी. राहुल और प्रियंका गांधी के साथ छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल, पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू, केसी वेणुगोपाल, रणदीप सुरजेवाला भी थे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com